A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

दक्षिण कोरिया के एक बैटरी संयंत्र में भयानक आग लगने की खबर सामने आ रही है। इस घटना में अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं। मौके पर दमकलकर्मी राहत और बचाव का काम कर रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में भीषण आग। - India TV Hindi Image Source : REUTERS दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में भीषण आग।

सियोल: दक्षिण कोरिया में एक बैटरी संयंत्र में भीषण आग लग जाने से 20 लोगों की मौत हो गई है। इससे पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है। रॉयटर्स ने योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले खबर दी है कि सोमवार को दक्षिण कोरिया में एक लीथियम बैटरी संयंत्र में यह आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि काफी ऊंचाई तक लपटें ऊपर उठती देखी गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 20 लोग लापता हो गए थे। बाद में इन सभी 20 लोगों का शव बरामद किया गया है। 

दक्षिण कोरिया के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार आग सुबह लगभग 10:30 बजे लगी। यह घटना राजधानी सियोल के दक्षिण ह्वासोंग में लीथियम की बैटरी फैक्ट्री में हुई। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अन्य ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है। आग लगने के वक्त करीब 70 लोग फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे।  (रॉयटर्स)

 

Latest World News