A
Hindi News विदेश एशिया चीन के तट के पास मालवाहक पोत डूबा, 4 लोगों की मौत, 7 लोग लापता

चीन के तट के पास मालवाहक पोत डूबा, 4 लोगों की मौत, 7 लोग लापता

सरकारी संवाद समिति ‘शिनहुआ’ ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय पोत पर कुल 14 लोग सवार थे। अभी तक तीन लोगों को बचा लिया गया है और तीन अन्य लोग मृत पाए गए हैं। 

चीन के तट के पास मालवाहक पोत डूबा, 4 लोगों की मौत, 7 लोग लापता - India TV Hindi Image Source : ANI/REPRESENTATIVE IMAGE चीन के तट के पास मालवाहक पोत डूबा, 4 लोगों की मौत, 7 लोग लापता 

Highlights

  • पूर्वी चीन के शानदोंग प्रांत में यानताई शहर के तट के पास रविवार को हुआ हादसा
  • बचावकर्ता लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं
  • पोत पर कुल 14 लोग सवार थे, अभी तक 3 लोगों को बचा लिया गया है और 3 अन्य लोग मृत पाए गए हैं

बीजिंग: पूर्वी चीन के शानदोंग प्रांत में यानताई शहर के तट के पास रविवार को एक पोत के डूब जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग लापता हो गए। चीन के पर्यटन मंत्रालय के ‘बीहाई रेसेक्यू ब्यूरो’ ने बताया कि बचावकर्ता लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

सरकारी संवाद समिति ‘शिनहुआ’ ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय पोत पर कुल 14 लोग सवार थे। अभी तक तीन लोगों को बचा लिया गया है और तीन अन्य लोग मृत पाए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश के लिए एक हेलीकॉप्टर और एक पोत को भेजा गया है।

Latest World News