A
Hindi News विदेश एशिया भारत के प्रति बदलने लगा मालदीव का नजरिया, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा-"मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होना गर्व की बात"

भारत के प्रति बदलने लगा मालदीव का नजरिया, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा-"मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होना गर्व की बात"

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर अब भारत के प्रति नरम पड़ते दिखाई देने लगे हैं। अब तक चीन प्रेम में डूबे मुइज्जू ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता स्वीकार करने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। मुइज्जू ने कहा कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है।

मोहम्मद मुइज्जू, मालदीव के राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : REUTERS मोहम्मद मुइज्जू, मालदीव के राष्ट्रपति।

माले: नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे भारत की धाक दुनिया के तमाम देशों पर बढ़ने लगी है। अब भारत से दुश्मनी ठानने वाले मालदीव का नजरिया भी भारत के प्रति बदलता हुआ दिख रहा है। पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता भेजा है, जिसे मुइज्जू ने स्वीकार भी कर लिया है। इसके बाद मुइज्जू का पहले रिएक्शन सामने आया है। मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी।

मुइज्जू ने यह भी कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत की उनकी यात्रा से परिलक्षित होगा कि द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद मुइज्जू की यह टिप्पणी आई है। मोदी रविवार को पद की शपथ लेंगे और यह प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। मुइज्जू के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

मुइज्जू ने एक्स पर भी दी थी पीएम मोदी को बधाई

मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। इससे पहले बुधवार को मुइज्जू ने मोदी को बधाई दी थी और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी। मुइज्जू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

नहीं रहे ‘अर्थराइज’ तस्वीर खींचने वाले पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स, विमान दुर्घटना में हुई मौत

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्शन पर हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
 

 

Latest World News