A
Hindi News विदेश एशिया टूटे-बिखरे सामान और सीटों के बीच कराहते लोग.. अजरबैजान प्लेन हादसे का वीडियो आया सामने

टूटे-बिखरे सामान और सीटों के बीच कराहते लोग.. अजरबैजान प्लेन हादसे का वीडियो आया सामने

कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास हुए विमान हादसे का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विमान में सवार किसी पैसेंजर ने बनाया है।

Plane crash- India TV Hindi Image Source : AP विमान हादसे के बाद का दृश्य

कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास बुधवार को  दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में सवार एक यात्री ने हादसे से पहले और बाद के क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो में विमान के अंदर का खौफनाक मंजर सामने आया है। एम्ब्रेयर 190 जेट विमान अज़रबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जा रहा था। इसी बीच यह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग बच गए।

विमान में सवार एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन से में वीडियो को रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में विमान के अंदर केबिन की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। लोग विमान के अंदर इधर-उधर खुद को घसीटते नजर आ रहे हैं। विमान की सीटें टूटकर बिखर गई हैं। यात्रियों का सामान इधर-उधर  बिखरा पड़ा है।

‘द एंब्रेयर’ 190 दुर्घटनाग्रस्त

अजरबैजान एयरलाइन्स ने पहले कहा था कि उसके ‘द एंब्रेयर’ 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी। शुरुआत में यह सूचना थी कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा। विमान में सवार लोगों में चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे।

विमान में अजरबैजान के 42 नागरिक

अजरबैजान एयरलाइन्स के अनुसार, विमान में सवार 42 यात्री अजरबैजान के नागरिक थे। इसके अलावा इसमें 16 रूसी नागरिक, कजाखस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक भी थे। ऑनलाइन सामने आई मोबाइल फोन से बनाई गई वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ दिखा।

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर थे और वह दुर्घटना की खबर सुनकर अजरबैजान लौट आए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलीयेव से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। कजाखस्तान और अजरबैजान दोनों के अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

Latest World News