Japan Volcano Eruption: जापान के मुख्य साउथ क्यूशू द्वीप पर एक ज्वालामुखी में रविवार रात को विस्फोट हो गया और इसमें से लगातार राख और पत्थर निकल रहे हैं। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि सकुराजिमा ज्वालामुखी में रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ। इसके बाद, इसमें से निकल रहे पत्थर ढाई किलोमीटर दूर तक जा कर गिरे। हालांकि, आसपास के शहरों में फिलहाल किसी नुकसान या किसी के जख्मी होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी गई है।
लोग अफसरों के ताजा अपडेट पर दें ध्यान
जापान के सरकारी एनएचके टीवी पर प्रसारित दृश्यों में ज्वालामुखी से नारंगी रंग की लपटें और राख का गुबार निकलता हुआ दिख रहा है। उप मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिको इसोज़की ने बताया, “हम लोगों की जि़ंदगी को पहले रख रहे हैं और स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने इलाके के और आसपास के लोगों से अनुरोध किया कि वे स्थानीय प्राधिकारियों के ताज़ा अपडेट पर ध्यान दें, ताकि जानें बचाई जा सकें।
"दो शहर के निवासी सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए रहें तैयार"
मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि उसने इस बाबत अधिकतम पांचवें स्तर का अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने दो शहरों के 120 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा है। एजेंसी ने ज्वालामुखी से निकले पत्थर तीन किलोमीटर के इलाके तक में गिरने की चेतावनी दी है। इसके अलावा ज्वालामुखी में से लावा, राख और सियरिंग गैस दो किलोमीटर के इलाके तक फैल सकती है।
Latest World News