A
Hindi News विदेश एशिया PM नेतन्याहू को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, रोका गया आंतरिक सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त करने का फैसला

PM नेतन्याहू को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, रोका गया आंतरिक सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त करने का फैसला

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने नेतन्याहू के फैसले पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने आंतरिक सुरक्षा सेवा एजेंसी ‘शिन बेट’ के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया था।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

यरुशलम: इजरायल की शीर्ष अदालत ने देश की आंतरिक सुरक्षा सेवा एजेंसी ‘शिन बेट’ के प्रमुख को बर्खास्त करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसले पर शुक्रवार को अस्थाई तौर पर रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि ‘शिन बेट’ के प्रमुख रोनेन बार की बर्खास्तगी पर तब तक रोक रहेगी, जब तक कि उनकी अपील पर सुनवाई नहीं हो जाती। 

रोनेन की बर्खास्तगी लगी रोक

सर्वोच्च न्यायालय का यह फैसला नेतन्याहू मंत्रिमंडल के रोनेन को ‘शिन बेट’ के प्रमुख पद से बर्खास्त करने के प्रधानमंत्री के अनुरोध को मंजूरी देने के कुछ घंटों बाद आया। अदालत ने कहा कि वह रोनेन की बर्खास्तगी के फैसले पर 8 अप्रैल तक रोक लगा रही है और इस अवधि में उनकी अपील पर सुनवाई होगी। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा था कि रोनेन की बर्खास्तगी 10 अप्रैल से प्रभावी होगी, लेकिन अगर उनकी जगह नया प्रमुख मिल जाता है, तो यह पहले भी प्रभावी हो सकती है। 

'मंत्रिमंडल के पास नहीं है कानूनी आधार'

इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने फैसला सुनाया है कि मंत्रिमंडल के पास रोनेन को बर्खास्त करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। हमास की ओर से इजरायल पर सात अक्टूबर 2023 को किए गए हमलों के संबंध में ‘शिन बेट’ की रिपोर्ट में सुरक्षा एजेंसी की विफलता की बात स्वीकार की गई थी। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि नेतन्याहू सरकार की नीतियों ने ऐसी परिस्थितियां पैदा कीं, जिनके कारण यह हमला हुआ। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने भारत-पाक संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी का भी किया जिक्र

पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, जानिए 8 लाख से अधिक अफगानों के साथ क्या किया

Latest World News