A
Hindi News विदेश एशिया गाजा में फिर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमलों में मारे गए 25 लोग; कई घायल

गाजा में फिर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमलों में मारे गए 25 लोग; कई घायल

इजरायल ने गाजा में एक बार फिर भीषण बमबारी की है। इजरायल की तरफ से किए गए ताजा हमलों में 25 लोगों क मौत हो गई है। इजरायल की सेना ने इन हमलों को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।

Israeli Strikes on Gaza- India TV Hindi Image Source : AP Israeli Strikes on Gaza

दीर अल-बलाह: इजरायल गाजा में लगातार हमले कर रहा है और उसका कहना है सेना हमास के आतंकियो को निशाना बना रही है। एक बार फिर गाजा पट्टी पर इजरायल के भीषण हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम 25 फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए हैं। फलस्तीनी चिकित्सकों ने इस बारे में जानकारी दी है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कुछ घंटे पहले ही गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी। 

इजरायली सेना ने नहीं दिया बयान

गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इजरायल द्वारा किए गए हमले के बाद कुल 25 शव अस्पताल लाए गए। फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि हमले में घायल हुए 40 से अधिक लोगों का इन दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और इसमें अधिकतर बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इजरायल के हमले में नुसेरात में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए है। इस घातक हमले के संबंध में इजरायली सेना ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। 

Image Source : apIsraeli Strikes on Gaza

'साफ हुआ संघर्ष विराम का रास्ता'

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कुछ ही घंटे पहले यरुशलम में संवाददाताओं से कहा था कि लेबनान में इजरायल के संघर्ष विराम से गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौता होने का रास्ता साफ हुआ है। वह संघर्ष विराम की वार्ता में शामिल प्रमुख मध्यस्थ देशों कतर और मिस्र की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश के हालात पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की है पैनी नजर, जानिए चाहता क्या है अमेरिका

टेक्सास के बाद न्यूयॉर्क हाइवे पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 48 घंटे में दूसरी घटना; देखें VIDEO

Latest World News