A
Hindi News विदेश एशिया इजरायल की सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास का प्रमुख लीडर रावी मुश्ताहा

इजरायल की सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास का प्रमुख लीडर रावी मुश्ताहा

इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों के दौरान गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया है।

Sameh al-Siraj, security portfolio on Hamas, political bureau and Hamas Labor Committee (3rd Pic)- India TV Hindi Image Source : @IDF (X) Sami Oudeh, Commander of Hamas General Security Mechanism (1st Pic) Rawhi Mushtaha, Head of the Hamas government in Gaza (2nd Pic) Sameh al-Siraj, security portfolio on Hamas, political bureau and Hamas Labor Committee (3rd Pic)

यरुशलम: इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि उसने तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों के दौरान गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया है। इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा है कि हमले में उत्तरी गाजा स्थित एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाया गया, जिसमें मुश्ताहा के साथ-साथ कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह की मौत हो गई। 

इजरायली सेना ने क्या कहा

गाजा पर जारी हैं हमले

हाल ही में दक्षिणी गाजा में इजरायल ने भीषण हमला किया था। इजरायली सेना ने यह हमला ईरान की तरफ से मिलाइलें दागने के बाद किया था। इजरायली सेना की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 51 लोग मारे गए थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास द्वारा बीते साल सात अक्टूबर को किए गए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने गाजा में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं। 

लेबनान में जारी है इजरायल की बमबारी

यहां यह भी बता दें कि, लेबनान पर इजरायल की तरफ से लगातार बमबारी की जा रही है। इजरायल की ओर से ताजा किए गए हवाई हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में सात लोग घायल भी हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार बेरूत के बाचौरा इलाके में गुरुवार सुबह संसद के पास एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया। यह लेबनान की सरकार के मुख्यालय पर सबसे करीबी इजरायली हमला है। 

यह भी पढ़ें:

Explainer: ईरान और इजरायल में कौन ज्यादा ताकतवर? जानिए किसकी सेना में है कितना दम

लेबनान की तरफ से हमलावर Drones ने इजरायल को बनाया निशाना, दागे गए रॉकेट

Latest World News