Hindi Newsविदेशएशियारॉकेट हमले के बाद इजराइली फाइटर जेट ने गाजा में किए ताबड़तोड़ हवाई अटैक
रॉकेट हमले के बाद इजराइली फाइटर जेट ने गाजा में किए ताबड़तोड़ हवाई अटैक
इजराइल की सेना ने कहा कि इस हमले में एक भूमिगत रॉकेट निर्माण परिसर को निशाना बनाया गया है जिसका संचालन हमास कर रहा था। गाजा पर आतंकी संगठन हमास का शासन है। इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published : Feb 13, 2023 10:55 IST, Updated : Feb 13, 2023, 14:54:15 IST
फिलिस्तीन के तटीय क्षेत्र गाजा पट्टी में इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को तड़के उग्रवादियों के ठिकानों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले शनिवार की शाम को फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिणी इजराइल की ओर रॉकेट से हमला किया था, हालांकि इजराइल वायु रक्षा प्रणाली ने इस रॉकेट को हवा में ही मार गिराया।
इजराइल की सेना ने कहा कि इस हमले में एक भूमिगत रॉकेट निर्माण परिसर को निशाना बनाया गया है जिसका संचालन हमास कर रहा था। गाजा पर आतंकी संगठन हमास का शासन है। इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले इजराइली सेना द्वारा पिछले दिनों वेस्ट बैंक के टकराव वाले क्षेत्र में छापेमारी के दौरान की गई गोलीबारी में 60 वर्ष की एक महिला सहित कम से कम नौ फिलिस्तीन मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। यह जानकारी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। वहीं, इजराइली सेना ने एक अलग घटना में 22 वर्ष के एक फिलिस्तीनी को गोली मार दी।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने आशंका जताई थी कि फिलिस्तीन इजराइल के साथ सुरक्षा समन्वय रोक देंगे। इस्लामी चरमपंथियों को काबू करने के साझा प्रयास में दोनों पक्ष सुरक्षा संबंध रखते हैं। यह संघर्ष उस समय हुआ जब इजराइली सेना ने जेनिन शरणार्थी शिविर में दिन के समय एक अभियान चलाया। इजराइली सेना ने कहा कि उक्त अभियान इजराइलियों के खिलाफ एक आसन्न हमले को रोकने के लिए था।