A
Hindi News विदेश एशिया इजरायल ने हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ को एयरस्ट्राइक में मार गिराया

इजरायल ने हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ को एयरस्ट्राइक में मार गिराया

इजरायल ने हमास के मिलिट्री प्रमुख डायफ को मार गिराया है। मोहम्मद डायफ इजरायल के टॉप मोस्ट वांटेड में शामिल था। आइए जानते हैं कि मोहम्मद डायफ इजरायल के लिए कितना खतरनाक था।

मोहम्मद डायफ- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA मोहम्मद डायफ।

इजरायल और हमास के बीच बीते साल अक्टूबर महीने से भीषण जंग हो रही है। हालांकि, इस युद्ध में अब हमास कमजोर पड़ने लगा है। एक बाद एक कर के हमास के सभी शीर्ष नेता और अधिकारी मारे जा रहे हैं। अब इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ को मार दिया गया है। इजरायल ने जुलाई में की गई एक एयरस्ट्राइक में डायफ के मारे जाने का दावा किया है। आइए जानते हैं कि मोहम्मद डायफ इजरायल के लिए कितना खतरनाक था।

7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड

इजरायल रक्षा बल ने सोशल मीडिया X पर मोहम्मद डायफ के मारे जाने की खबर की पुष्टि की है। इजरायली सेना ने जानकारी दी है कि मोहम्मद डायफ को  इजरायल पर हुए 7 अक्टूबर के हमले के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक माना जाता था। वह हमास का सैन्य प्रमुख था। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में घुसकर करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों लोगों को बंदी बनाकर गाजा पट्टी ले जाया गया था। 

कैसे मारा गया डायफ?

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया है कि 13 जुलाई, 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा के खान यूनिस के इलाके में हमला किया था। सेना ने कहा है कि खूफिया जानकारी के बाद इस बाद की पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद डायफ को मार गिराया गया था। आपको बता दें कि मोहम्मद डायफ इजरायल के टॉप मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इससे पहले वह कई बार इजरायल को चकमा दे चुका था। 

इस्माइल हानिया की भी हत्या

बुधवार को हमास के राजनीतिक इस्माइल हानिया की भी हत्या कर दी गई थी। वह नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरान के दौरे पर था। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बताया है कि तेहरान में हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें हमास चीफ के साथ-साथ एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कौन था इस्माइल हानिया, जिसे अमेरिका ने घोषित किया था आतंकवादी? PM रहा शख्स कैसे बना मोस्ट वांटेड

छिड़ने वाली है जंग: इजरायल पर सीधा हमला करने वाला है ईरान, खामेनेई का आदेश

Latest World News