A
Hindi News विदेश एशिया यमन में विद्रोहियों के गढ़ पर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमले कर मचा दी तबाही

यमन में विद्रोहियों के गढ़ पर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमले कर मचा दी तबाही

हूती विद्रोहियों की ओर से किए गए मिसाइल हमले के बाद इजरायल ने पलटवार किया है। इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की है।

इजरायल ने यमन में की बमबारी- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल ने यमन में की बमबारी

दुबई: इजरायल की सेना कई मोर्चों पर जंग लड़ रही है। एक तरफ गाजा में हमास, दूसरी तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह तो तीसरी तरफ सीरिया में भी इजरायल की बड़ी भूमिका नजर आ रही है। इतने मोर्चों पर घिरे होने के बावजूद इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। इजरायल ने बृहस्पतिवार सुबह यमन में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। हवाई हमले कर इजरायल ने हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है। 

यमन में विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया गया निशाना

इजरायली सेना ने बयान में कहा कि उसने यमन में विद्रोहियों के अंतारिक और तटवर्ती दोनों ठिकानों पर हमले किए, हालांकि उसने हमलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। सेना ने कहा कि वह अपने नागरिकों के लिए उत्पन्न सभी खतरों के खिलाफ काम करना जारी रखेगी, जहां जरूरी होगा वहां ऑपरेशन्स किए जाएंगे।

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागी थी मिसाइल

हूती विद्रोहियों ने पहले कहा था कि हमलों में राजधानी सना और बंदरगाह शहर हुदेदा को निशाना बनाया गया। इससे पहले, हूती विद्रोहियों ने मध्य इजरायल को निशाना बनाकर एक मिसाइल दागी थी जिसके बाद तेल अवीव और अन्य क्षेत्रों में सायरन बजने लगे थे। इजराइली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने यमन से छोड़ी गई एक मिसाइल को देश में घुसने से पहले ही रोककर नष्ट कर दिया। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Explainer: पोक्रोव्स्क शहर पर कब्जे के लिए छिड़ी है भीषण जंग, जानिए रूस के लिए क्यों अहम है यूक्रेन का यह शहर

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, मिसाइल प्रोग्राम पर कसा शिकंजा; लगाया प्रतिबंध

Latest World News