A
Hindi News विदेश एशिया इजरायल ने शुरू किए जमीनी हमले, लेबनान में 24 गांवों को खाली करने का दिया अल्टीमेटम

इजरायल ने शुरू किए जमीनी हमले, लेबनान में 24 गांवों को खाली करने का दिया अल्टीमेटम

इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इस बीच इजरायल की सेना ने 24 गांवों में रहने वाले लोगों को गांव खाली करने की चेतावनी दी है।

Israel Army- India TV Hindi Image Source : FILE AP Israel Army

यरुशलम: इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में 24 गांवों के निवासियों को गांव खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इजरायल की ओर से बुधवार को जारी यह चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में सेना ने हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के पास अभियान शुरू किया है। इजरायल की आर्मी इसे सीमित जमीनी अभियान बता रही है। ये 24 गांव संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित 'बफर जोन' में आते हैं, जिसे 2006 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए पिछले युद्ध के बाद स्थापित किया गया था।

इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजरायली सेना की तरफ से यह भी कहा गया है कि पैदल सेना और बख्तरबंद इकाइयां ईरान समर्थित हिजबुल्‍लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियानों में शामिल हो रही हैं।

हिजबुल्‍लाह पर जारी रहेंगे हमले

इज़रायल का कहना है कि वह हिजबुल्‍लाह पर तब तक हमले जारी रखेगा, जब तक कि सीमावर्ती क्षेत्रों से विस्थापित इजरायली लोगों का अपने घरों में लौटना सुरक्षित ना हो जाए। ऐसा होने के बाद ही जमीनी सैन्‍य ऑपरेशन पूरा होगा। इजरायली सेना ने बयान में कहा है  कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं।  

इजरायल ने की बमबारी

इस बीच इजरायल ने लेबनान में फिर बमबारी की है। ताजा हवाई हमले बेरूत के दक्षिणी इलाकों में किए गए हैं। बुधवार तड़के इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कम से कम पांच हवाई हमले किए। हमले हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए गए हैं। इजरायल की तरफ से किए गए इन हमलों में भारी नुकसान की खबर है। 

यह भी पढ़ें:

जानिए ईरान ने किस मिसाइल से इजरायल पर किया हमला, कहां कितना हुआ नुकसान

इजरायली PM नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले 'बहुत बड़ी गलती कर दी, कीमत चुकानी होगी'

Latest World News