Israel's PM Naftali Bennett: इजराइल में मात्र एक या दो हफ्ते में सरकार गिर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का एक बयान सामने आया है। बेनेट का कहना है कि अगले एक या दो हफ्ते में यह तय हो जाएगा की उनकी सरकार रहेगी या फिर गिर जाएगी। दरअसल यह सरकार पहले ही अल्पमत में थी और उसके पास विपक्ष से सिर्फ एक सीट ज्यादा थी। अब इस एक सहयोगी ने भी अलायंस से बाहर आने का फैसला कर लिया है।
59 सीटों के साथ अल्पमत में सरकार
रिपोर्ट के मुताबिक 8 पार्टियों के गठबंधन में शामिल अरब समर्थक पार्टी यूनाईटेड अरब लिस्ट फिलिस्तीन के मामले पर बेनेट सरकार से नाराज है। फिलिस्तीनी बस्तियों को लेकर इसका पहले भी सरकार से टवराव था। इस पार्टी का कहना है कि बेनेट सरकार फिलिस्तीन बस्तियों में यहूदियों को जगह दे रही है और यह अरब मूल के लोगों के साथ नाइंसाफी है। वहीं बेनेट को सोमवार को तब एक और बड़ा झटका लगा जब यामिना पार्टी के सांसद नीर ओरबाक ने गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही सरकार 59 सीटों के साथ अल्पमत में आ गई।
बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर बना सकते हैं सरकार
मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर सरकार बना सकते हैं। नेतन्याहू 12 साल प्रधानमंत्री रह चुके हैं। अगर बेनेट सरकार गिर जाती है तो दो रास्ते होंगे। पहला- एक नए चुनाव कराने होंगे। दूसरा- नेतन्याहू बहुमत का फिर जुगाड़ करें और सरकार बना लें।
Latest World News