इजरायल इस वक्त लगातार कई मोर्चों पर जंग में उलझा हुआ है। हालांकि, इस बीच इजरायल की राजनीति में एक नया घटनाक्रम सामने आ रहा है। दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक अहम सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पीएम नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है कि जब तक उनका इलाज चलेगा तब तक के लिए करीबी सहयोगी एवं न्याय मंत्री यारीव लेविन इस प्रक्रिया के दौरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे।
नेतन्याहू को क्या हुआ?
दरअसल, रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रोस्टेट को हटाने संबंधी सर्जरी की गई है। नेतन्याहू 75 साल के हो गए हैं और हाल के दिनों में उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। नेतन्याहू के वकील के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री को सर्जरी के दौरान पूरी तरह से बेहोश रखा गया और उन्हें ‘कई दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम के ऑफिस के मुताबिक, नेतन्याहू को बुधवार को मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला था।
सफल रही सर्जरी
इजरायल की राजधानी येरुशलम में स्थित हदास्सा मेडिकल सेंटर ने रविवार की देर रात जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सर्जरी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। अस्पताल ने बताया है कि नेतन्याहू पहले से बेहतर हैं और उन्होंने डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया है। जानकारी के मुताबिक, नेतन्याहू को अभी कई दिनों तक अस्पताल में निगरानी में रहना होगा। जानकारी के मुताबिक, बेंजामिल नेतन्याहू को संभावित मिसाइल हमलों से सुरक्षित रखने के लिए एक अंडरग्राउंड रिकवरी यूनिट में ले जाया गया है।
नेतन्याहू को कैंसर नहीं
डॉक्टरों के मुताबिक, 70 और 80 की उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने की समस्या काफी आम हैं। इसकी सर्जरी लगभग एक घंटे तक चलती है और इससे व्यक्ति जल्द ही ठीक हो सकता है। डॉक्टरों ने ये भी कंफर्म किया है कि नेतन्याहू के मामले में प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। बता दें कि नेतन्याहू को कई स्वास्थ्य समस्याएं रही हैं जिनमें हृदय संबंधी बीमारी भी शामिल है। (इनपुट: भाषा)
Latest World News