इजरायली सेना ने ईरान को फिर दी चेतावनी, कहा 'हमला किया तो करेंगे जोरदार पलटवार'
इजरायल ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी दी है। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि अगर ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो उसे इस बार बड़ी कीमत चुकानी होगी।
Israel Iran War: गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे हमलों के बीच, इजरायली सेना ने मंगलवार को एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। इजरायल ने कहा है कि अगर ईरान ने पिछले सप्ताह तेहरान पर किए गए हमलों के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो उसे "बहुत, बहुत कड़ी" कीमत चुकानी होगी। इजरायल की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस बार ईरान में उन लक्ष्यों को भी टारगेट किया जाएगा जिन्हें अब तक निशाना नहीं बनाया गया है।
इजरायली सैन्य प्रमुख ने दी चेतावनी
इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, ''ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो वो ईरान पर "बहुत, बहुत कड़ी" कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा "अगर ईरान गलती करता है और इजरायल पर मिसाइलों की बौछार करता है, तो हमें पता है कि ईरान तक कैसे पहुंचना है, इस बार उन क्षमताओं के साथ पहुंचना है जिनका हमने अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है।'' हलेवी ने यह भी कहा कि ईरान में कुछ लक्ष्यों को चुना गया है "क्योंकि हमें ऐसा फिर से करने की जरूरत पड़ सकती है। अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है, हम अभी भी इसके बीच में हैं।"
इजरायल ने ईरान में किया हमला
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में तेहरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया था। जिसके जवाब में इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरानी सैन्य ठिकानों और मिसाइल उत्पादन सुविधाओं पर हमला किया है। इसी के बाद से इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जिसे लेकर इजरायल ने चेतावनी दी है।
'ईरान को गलती नहीं करनी चाहिए'
इजरायल की ओर से ईरान पर हमला करने के बाद संभावित पलटवार की आशंका को देखते अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी थी। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट से बात करने के बाद कहा था कि ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को दिया युद्धाभ्यास का आदेश, कही बड़ी बात
रूस और पाकिस्तान के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां, जानें सैन्य अधिकारियों की मुलाकात में क्या हुआ