A
Hindi News विदेश एशिया हमास पर बड़ा जमीनी हमला करने वाला है इजराइल! 24 घंटे में उत्तरी गाजा खाली करने का दिया फरमान

हमास पर बड़ा जमीनी हमला करने वाला है इजराइल! 24 घंटे में उत्तरी गाजा खाली करने का दिया फरमान

इजराइल आने वाले चंद घंटों में गाजा पट्टी पर बड़ा हमला कर सकता है। उत्तरी गाजा से लोगों को दक्षिण की ओर जाने का साफ फरमान जारी कर दिया है। इसके बाद इजराइल जमीनी हमला कर सकता है। हालांकि इजराइल ने पूरी तरह से इसकी पुष्टि नहीं की है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।- India TV Hindi Image Source : PTI इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।

Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। इजराइल ने शुक्रवार को अपने देश पर हुए हमले के बाद गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर जोरदार बमबारी कर कई इमारतों को खंडहर बना दिया है। यह संघर्ष कितना खतरनाक रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि अब तक दोनों ओर के कुल 2800 के करीब लोगों की जान चली गई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। इसी बीच गाजा पर लगातार हमले करने वाले इजराइल ने बड़ा फरमान जारी किया है। इजराइल की सेना ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर आम लोग उत्तरी गाजा को खाली करके दक्षिण की ओर चले जाएं। इससे यह अंदेशा हो गया है कि वह उत्तरी गाजा पर बड़े जमीनी हमले कर सकता है। 

11 लाख लोगों के घर हैं उत्तरी गाजा में

इजराइल की सेना ने शुक्रवार को गाजा शहर के हजारों निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए उत्तरी गाजा को खाली करने का निर्देश दिया है। इससे आशंका है कि इजराइल अपने टैंकों से बड़े जमीनी हमले कर सकता है। हमास से जारी जंग के 7वें दिन इजराइल की सेना की ओर से यह संदेश आया है। इजराइल ने कहा है कि आतंकवादी शहर के भीतर ही सुरंगों में छिपे हुए रहे हैं। यही कारण है कि 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा को खाली कर निवासियों को सुदूर दक्षिण गाजा की ओर जाने का निर्देश दिया है। उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों के घर हैं और इजराइल हमास आतंकी समूह के ठिकानों को खत्म करने के लिए और घातक हमला करना चाहता है।

बड़ा जमीनी हमला होने वाला है!

इजराइल के टैंक आक्रमण के लिए तैयार हैं। इजराइली सेना ने हालांकि अभी जमीनी हमले की पुष्टि नहीं की है। हालांकि गुरुवार को इजराइल की सेना ने कहा है कि वह जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया है। उधर, संयुक्त राष्ट्र गाजा पट्टी में इजराइल के हमले पर चिंतित है। यूएन के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि मानवीयता के खिलाफ किए जाने वाले हर हमले को 'गलत' बताया है। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र वरिष्ठतम राजनीतिक स्तर पर इजरायली अधिकारियों से जमीनी हमले को लेकर उसकी क्या मंशा है, इस बारे में जानकारी ले रहा है।

उत्तरी गाजा में रहती है इलाके की आधी आबादी

उत्तरी गाजा में, जहां क्षेत्र की लगभग आधी आबादी रहती है, लोगों को खाली कराने की घबराहट भरी अफवाहें शुक्रवार की सुबह से ही फैलनी शुरू हो गई थीं। गाजा पट्टी पर हमास का शासन है। यह गाजा पट्टी 40 किलोमीटर यानी 25 ​मील के दायरे में है।

Latest World News