Israel Hamas War: इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच इजराइल ने गाजा पट्टी पर जोरदार प्रहार जारी रखा है। जमीनी युद्ध के लिए भी पूरी कवायद हो रही है। इसी बीच इजराइल इतने जोरदार हमले कर रहा है कि गाजा के कई सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान खंडहर बन गए हैं। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि गाजा के अस्पतालों में सिर्फ दो दिनों का ईंधन शेष रह गया है। यदि यही स्थिति रही तो यहां के अस्पतालों में भर्ती हजारों की संख्या में मरीजों की जान जाने का खतरा है।
इजराइल कठोर कदम उठा रहा है गाजा में। यही कारण है कि अब गाजा के लोगों के साथ ही अस्पतालों में भी ईंधन और अन्य आपूर्तियों का संकट गहरा गया है। अस्पताल घायल मरीजों से अटे पड़े हैं। इसी बीच गाजा ने चेताया है कि ईंधन और अन्य आपूर्तियां खत्म हो गई हैं। हजारों मरीजों की जान जा सकती है।
पलायन का दंश झेल रहे उत्तरी गाजा के लोग
हमास के हमले के बाद इजराइल की ओर से गाजा की बिजली, पानी व अन्य आपूर्तियां रोके जाने के कारण लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं। इसी बीच इजराइल ने उत्तरी गाजा से लोगों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दे दिया है। 11 लाख लोग उत्तरी गाजा में हैं, जिन्हें दक्षिण की ओर पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है। दूसरी तरफ हमास ने अपील कि है कि कोई दक्षिण की ओर न जाए।
बाइडन ने एक फोन लगाया और गाजा में...
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि इजराइल ने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति फिर शुरू कर दी है। सुलिवन के मुताबिक, पानी की आपूर्ति बहाल करने का फैसला इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की फोन पर बातचीत के बाद लिया गया। आठ दिन से गाजा में बिजली, पानी, खाद्य पदार्थों और दवाइयों की आपूर्ति बंद है। अब सिर्फ पानी दिए जाने पर फैसला किया गया है। इससे पहले बाइडन ने नेतन्याहू व फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास से फोन पर वार्ता की। उन्होंने दोनों नेताओं के साथ युद्ध न बढ़ने देने पर बल देते हुए मानवीय सहायता पर चर्चा की। व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडेन ने हमास के आतंकी हमले की घोर निंदा की। अब्बास ने बाइडन को क्षेत्र में अपनी भागीदारी व फलस्तीनी लोगों, खासकर गाजा में तत्काल आवश्यक मानवीय सहायता पहुंचाने के अपने प्रयासों के बारे में बताया।
Latest World News