A
Hindi News विदेश एशिया Israel Hamas War: नए साल पर गाजा में इजरायल ने बरपाया कहर, मचा दी तबाही

Israel Hamas War: नए साल पर गाजा में इजरायल ने बरपाया कहर, मचा दी तबाही

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच इजरायल ने एक बार फिर गाजा में भीषण हमले किए हैं। इजरायल की तरफ से किए गए हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।

इजरायल और हमास के बीच जंग- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल और हमास के बीच जंग

दीर अल बलाह: गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों में कम से कम 12 फलस्तीनी मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। करीब 15 महीने से चल रही जंग नए साल के मौके पर भी जारी है और इसके खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नहीं दिखते है। एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में एक घर पर हुआ, जो इस क्षेत्र का नष्ट हो चुका हिस्सा है। यहां इजरायल जंग की शुरुआत से ही एक बड़ा अभियान चला रहा है। 

जारी हैं इजरायल के हमले

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में सात लोग मारे गए, जिनमें एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं और कम से कम एक दर्जन अन्य लोग जख्मी हुए हैं। अल-अक्सा शोहदा अस्पताल के मुताबिक, मध्य गाजा स्थित बुरीज शरणार्थी शिविर में रात को हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। सेना ने लोगों को बुरीज के पास एक क्षेत्र को रातों-रात खाली करने का आदेश दिया और कहा कि वह फलस्तीनी आतंकियो द्वारा हाल में किए गए रॉकेट हमले के जवाब में वहां हमला किया जाएगा। नासेर अस्पताल और यूरोपीय अस्पताल के अनुसार, तीसरा हमला बुधवार तड़के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुआ जहां तीन लोगों की मौत हो गई।

Image Source : apइजरायल और हमास के बीच जंग

ऐसे शुरू हुई जंग

यह जंग तब शुरू हुई जब हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था। आतंकियों ने करीब 250 लोगों को अगवा भी कर लिया था। करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमलों में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि मारे गए लोगों में कितने आतंकी थे। 

इजरायली सेना ने साफ किया रुख

इजरायली सेना का कहना है कि वह केवल आतंकियों को निशाना बनाती है और उसने आम लोगों की मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराया है। सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके घने रिहायशी इलाकों से हमले करते हैं। सेना का कहना है कि उसने 17,000 आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के न्यू आर्लियंस में आतंकी हमला, कार ने लाेगों को कुचला; 10 की मौत

इंसान अब चंद्रमा पर करेगा माइनिंग? मन में उठ रहे हैं सवाल तो जान लीजिए जवाब

Latest World News