तुलकारेम: इजराइली सेना ने कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ में व्यापक अभियान के दौरान एक स्थानीय कमांडर समेत पांच और आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। इजराइल का कहना है कि मंगलवार देर रात से, उत्तरी वेस्ट बैंक में चलाया गया सैन्य अभियान हमलों को रोकने के लिए है। इजराइल सेना की तरफ से कहा गया है कि अभियान में कुल 16 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर आतंकी थे। फलस्तीन इस अभियान को इजराइल की तरफ से जंग को बढ़ाने के रूप में देख रहा है।
मारा गया मोहम्मद जाबेर
‘इस्लामिक जिहाद’ आतंकी समूह ने पुष्टि की है कि उसके कमांडर मोहम्मद जाबेर (जिसे अबू शुजा के नाम से भी जाना जाता है) की तुलकारेम में इजराइली सेना की कार्रवाई में मौत हो गई है। जाबेर इस साल की शुरुआत में तब अनेक फलस्तीनियों के लिए नायक बन गया था जब एक इजराइली अभियान में उसके मारे जाने की खबर आई थी। लेकिन अन्य आतंकियों को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के समय वह अचानक दिखा जहां उत्साही भीड़ ने उसे कंधों पर उठा लिया थ।
एक आतंकी गिरफ्तार
इजराइली सेना ने कहा कि बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में मोहम्मद जाबेर और चार अन्य आतंकी मारे गए जो एक मस्जिद में छिपे हुए थे। सेना ने कहा कि मोहम्मद जाबेर जून में हुई घातक गोलीबारी सहित इजराइल के नागरिकों पर कई हमलों में शामिल था, वह आगे और भी हमले करने की साजिश रच रहा था। सेना ने कहा कि ‘वेस्ट बैंक’ के शहर तुलकारेम में अभियान के दौरान एक अन्य आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है।
इजराइल का एक जवान हुआ घायल
मुठभेड़ के दौरान इजराइल की अर्धसैनिक सीमा पुलिस का एक सदस्य मामूली रूप से घायल हो गया है। इजराइल ने बुधवार को वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास ने कहा कि उसके 10 लड़ाके अलग-अलग स्थानों पर मारे गए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11वें व्यक्ति की मौत की सूचना दी है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह लड़ाका था या आम नागरिक। (एपी)
यह भी पढ़ें:
US Presidential Election: कमला हैरिस ने जॉर्जिया में की रैली, कहा 'ये है अमेरिका के भविष्य की लड़ाई'
गाजा में पोलियो का केस मिलने के बाद 6 लाख से अधिक बच्चों का होगा टीकाकरण, थम जाएगी जंग
Latest World News