A
Hindi News विदेश एशिया हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या, ईरान के इस बड़े नेता ने इजराइल से बदला लेने की खाई कसम

हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या, ईरान के इस बड़े नेता ने इजराइल से बदला लेने की खाई कसम

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान भड़क गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजराइल से बदला लेने का संकल्प लिया है। ईरान के राष्ट्रपति ने भी हानिया की हत्या पर कड़ी प्रतक्रिया दी है।

Ayatollah Khamenei- India TV Hindi Image Source : FILE AP Ayatollah Khamenei

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल से हमास नेता इस्माइल हनिया की हत्या का बदला लेने का संकल्प लिया है।खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद इजराइल ने ‘‘अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है।’’ उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है। हानिया हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे। इतना ही नहीं ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने तेहरान में हमास नेता हानिया की हत्या की कड़ी निंदा की है। पेजेशकियान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उनका देश अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगा और (हानिया की मौत के लिए) जिम्मेदार लोगों को ऐसा जवाब देगा कि उन्हें अपनी करतूत पर पछतावा होगा। हमास ने हानिया की हत्या के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। इजराइल ने मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जारी है जांच

ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि वह हानिया की हत्या की जांच कर रहा है। उसने यह नहीं बताया कि हत्या कैसे हुई और हानिया को किसने मारा। फिलहाल, किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका शक इजराइल पर है। वेस्ट बैंक में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हानिया की हत्या को निंदनीय बताते हुए इसे ‘‘कायरतापूर्ण कृत्य और खतरनाक घटनाक्रम’’ बताया। 

'घोषित किया गया शहीद'

हमास ने बताया कि हानिया संगठन के अन्य अधिकारियों, हिजबुल्ला तथा सहयोगी समूहों के अन्य अधिकारियों के साथ ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में थे। हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘हमास फलस्तीन के महान लोगों और अरब तथा इस्लामिक देशों के लोगों तथा दुनियाभर के सभी आजाद लोगों के लिए भाई इस्माइल हानिया को शहीद घोषित करता है।’’  

इजराइल में हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि, गाजा में हमास का शीर्ष नेता येह्या सिनवार है, जिसने बीते साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। अप्रैल में गाजा में इजराइल के हवाई हमले में हानिया के तीन बेटे और चार पोते-पोती मारे गए थे। हानिया की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन हमास और इजराइल को एक अस्थायी संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई संबंधी समझौते पर राजी करने का प्रयास कर रहा है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ईरान में मारा गया इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन इस्माइल हानिया, जानिए हमास ने क्या कहा?

इजराइल ने लिया बदला, मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया; ईरान में हुई हत्या

Latest World News