A
Hindi News विदेश एशिया भारत के थल सेना अध्यक्ष का नेपाल दौरा, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुक्तिनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारत के थल सेना अध्यक्ष का नेपाल दौरा, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुक्तिनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारत के थल सेना सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी नेपाल के दौरे पर हैं। जनरल द्विवेदी नेपाल की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को काठमांडू पहुंचे थे।

Indian Army Chief General Upendra Dwivedi- India TV Hindi Image Source : FILE Indian Army Chief General Upendra Dwivedi

काठमांडू: भारत के थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को नेपाल के गंडकी प्रांत में स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की। इस मंदिर का हिंदू तथा बौद्ध दोनों धर्मों में विशेष धार्मिक महत्व है। नेपाल सेना मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि जनरल द्विवेदी ने पोखरा में नेपाल सेना के पश्चिमी डिवीजन मुख्यालय का भी दौरा किया, जहां मेजर जनरल संतोष बल्लभ पौडयाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 

यह भी जानें

खास बात यह है कि इस मंदिर में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे दिवंगत जनरल बिपिन रावत के सम्मान में एक घंटा स्थापित किया गया है। बिपिन रावत की स्मृति में यहां फरवरी 2023 में एक घंटा लगाया गया था, जो उनके योगदान और सेवाओं का प्रतीक है। दिसंबर 2021 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत का निधन हो गया था। इस घंटे को 'जनरल रावत बेल' के नाम से जाना जाता है, जो भारत और नेपाल के बीच गहरे सैन्य संबंधों का प्रतीक है। 

सेना प्रमुख की पांच दिवसीय यात्रा

जनरल द्विवेदी नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक सिगदेल के निमंत्रण पर नेपाल की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को काठमांडू पहुंचे थे। जनरल द्विवेदी को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल द्वारा नेपाल सेना के जनरल की मानद पदवी से सम्मानित किया गया। उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और रक्षा मंत्री मनबीर राय से भी मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत की। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

इस देश में तो गजब हो गया! उपराष्ट्रपति ने दे दी राष्ट्रपति की हत्या की 'सुपारी'

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा, शहर के अंदर आने वाले रास्तों को किया गया बंद; जानें वजह

Latest World News