Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्तान में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर विवादित बयान दिया है। इमरान ने मरियम नवाज पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरा नाम इतनी शिद्दत से न लें कि आपके पति नाराज हो जाएं।' गौरतलब है कि मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं।
दरअसल इमरान खान (Imran Khan) ने कहा, 'मैं मरियम की रैली की एक क्लिप देख रहा था। जिसमें उन्होंने मेरा इतनी बार नाम लिया है, कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि थोड़ा ध्यान करो, कहीं तुम्हारा पति नाराज ना हो जाए।'
इमरान खान के इस बयान (imran khan on maryam nawaz) के बाद पाकिस्तान की सियासत में हड़कंप मच गया है और उनके विरोधी दल और नेता इस बयान की काफी आलोचना कर रहे हैं। पत्रकार नायला इनायत ने इमरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।
पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने की इमरान के बयान की निंदा
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने इमरान के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि ऐसे लोगों से बेटियों और महिलाओं के सम्मान की क्या उम्मीद कर सकते हैं! देश की बेटी मरियम के खिलाफ इस भाषा की पूरे देश की महिलाओं को निंदा करना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इमरान खान की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि जिन घरों में मां-बहनें हों, वहां ऐसी जुबान का इस्तेमाल नहीं करते। सियासत में इतना नीचे ना गिरें।
इमरान की पूर्व पत्नी ने कहा- ये घटिया आदमी है
मरियम पर इस विवादित बयान के बाद इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan On Imran Khan) ने भी उन पर बयान दिया है। रेहम ने इमरान को घटिया आदमी बताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर शर्मिंदगी होती है कि मैं कभी ऐसे घटिया आदमी से जुड़ी थी।'
Latest World News