लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरपरस्ती में इन ‘धोखेबाजों’ ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और अब वे दुनिया से भीख मांग रहे हैं। एक तरफ जहां इमरान ने अपने देश के नेताओं पर निशाना साधा, वहीं भारत और बांग्लादेश की तारीफ में कसीदे पढ़े। बता दें कि सत्ता से हटाए जाने के बाद से इमरान अक्सर बेहद कड़ी भाषा में पाकिस्तान की सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
पाकिस्तान को मिली मदद के बाद आया बयान
पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में सोमवार को जिनेवा में हुए दानदाताओं के सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पिछले साल आई भीषण बाढ़ के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को जलवायु अनुकूल तरीके से पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक धनराशि देने का वादा किया है, जिसके बाद इमरान का यह बयान सामने आया है। अपनी पार्टी के सांसदों को वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष ने पाकिस्तान के मुकाबले भारत और बांग्लादेश की प्रगति के बारे में भी बात की।
इमरान खान ने भारत की जमकर की तारीफ
इमरान ने कहा, ‘केवल आईटी की मिसाल लें तो भारत का आईटी निर्यात 2000 में एक अरब अमेरिकी डॉलर था और आज यह 140 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। और हम आज कहां खड़े हैं। दो परिवार, शरीफ और जरदारी, जो 35 साल तक सत्ता में रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी निर्यात पर ध्यान नहीं दिया। यह केवल इसलिए हुआ है क्योंकि हमारे ऊपर धोखेबाजों को थोप दिया गया है। शहबाज के नेतृत्व में इन धोखेबाजों ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और अब वे दुनिया से भीख मांग रहे हैं।’
Latest World News