Hamas-Israel War: इजराइल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच वार पलटवार की जंग में दोनों पक्षों के करीब 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध के तीसरे दिन इजराइल हमास द्वारा दक्षिणी शहरों में किए गए हमलों में मारे गए लोगों के शव तलाश रहा है। बचाव कर्मियों ने एक छोटे कृषि समुदाय बीरी से 100 शव बरामद किए हैं। वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। जानिए ऐसे में किस देश के कितने नागरिकों की इन हमलों में मौत हुई है। जिस देश के सबसे ज्यादा नागरिक मरे हैं, वो भारत का पड़ोसी देश है।
हमले में मारे गए अर्जेंटीना के 7 नागरिक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सेंटियागो केफिरो ने बताया कि इस्राइल में उनके सात नागरिकों की मौत हुई है और 15 अभी भी लापता हैं। साथ ही इस्राइल में मौजूद करीब 625 अर्जेंटीनी नागरिकों ने अपने देश की सरकार से उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की मांग की है। उधर, ऑस्ट्रिया की सरकार ने बताया कि तीन ऑस्ट्रियन-इजराइली नागरिक लापता हैं। इन नागरिकों के पास दोनों देशों की दोहरी नागरिकता है। ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने भी जानकारी दी है कि उनके भी तीन ब्राजीली-इजराइली नागरिक लापता हैं। तीनों नागरिक इजराइल के म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। कंबोडिया के एक नागरिक की इस्राइल पर हुए हमलों में मारे जाने की खबर है। वहीं कंबोडिया के दो नागरिक लापता भी हैं।
कनाडा के एक नागरिक की मौत, फ्रांस के दो नागरिक मारे गए
कनाडा की सरकार ने बताया है कि उनके एक नागरिक की इस्राइल में मौत हुई है और तीन अन्य नागरिक लापता हैं। चिली के भी दो नागरिक लापता हैं और ये जोड़ा हमास के हमले के वक्त इस्राइल की सीमा के नजदीक ठहरा हुआ था। फ्रांस के दो नागरिकों की इस्राइल में मौत की खबर है और 14 अन्य लापता हैं। इसी तरह जर्मनी के कई नागरिकों को इस्राइल में लापता होने की सूचना है। आशंका है कि इन नागरिकों को बंधक बनाया गया है। आयरलैंड और इटली के क्रमशः एक और दो नागरिक लापता हैं। मैक्सिको के दो नागरिकों को हमास के आतंकियों द्वारा अगवा करने की सूचना है।
नेपाल के 10 नागरिकों की मौत
नेपाल सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। नेपाल के 10 नागरिकों की इस्राइल में मौत हुई है और एक अन्य लापता है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा नागरिक अभी तक नेपाल के ही मारे गए हैं। थाईलैंड को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और उसके 18 नागरिकों की जान गई है। वहीं कई अन्य लापता हैं। रूस का भी एक नागरिक इस्राइल में मारा गया है और एक लापता है।
Latest World News