A
Hindi News विदेश एशिया यमन के हूती विद्रोहियों ने दाग दी मिसाइल, इजरायल में दहशत से भागते दिखे लोग

यमन के हूती विद्रोहियों ने दाग दी मिसाइल, इजरायल में दहशत से भागते दिखे लोग

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया, जिससे सायरन बजने लगे और लोग शेल्टर में भागे। इजरायल की सेना ने कहा कि मिसाइल को शायद नष्ट कर दिया गया। हूती विद्रोहियों ने हमले की पुष्टि नहीं की है।

Houthi rebels, Israel, Houthi rebels missile attack- India TV Hindi Image Source : AP REPRESENTATIONAL IMAGE हूती विद्रोही इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं।

तेल अवीव: यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को मध्य इजरायल को एक मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की। मिसाइल हमले की वजह से इलाके में सायरन बजने लगे जिससे दहशत में आए लोग बम शेल्टरों की तरफ भागते हुए नजर आए। हमले के बारे में जानकारी देते हुए इजरायल की सेना ने कहा कि ‘यमन से लॉन्च की गई मिसाइल को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए थे।’ बाद में सेना ने कहा कि ‘मिसाइल को संभवतः नष्ट कर दिया गया था।’

‘भागने के दौरान घायल हो गए कुछ लोग’

इजरायल की इमरजेंसी सर्विस मगेन डेविड एडोम ने कहा कि मिसाइल या उसके गिरते मलबे से किसी को कोई चोट नहीं आई, हालांकि शेल्टर की ओर भागने के दौरान जरूर कुछ लोग घायल हो गए। बता दें कि इससे पहले सोमवार की रात को भी हूती विद्रोहियों ने एक और मिसाइल हमले की कोशिश की थी, जिसे इजरायल की सेना ने अपने क्षेत्र में घुसने से पहले ही नष्ट कर दिया था।

‘सना पर कब्जा जमाए हुए हैं हूती विद्रोही’

हूती विद्रोही 2014 से ही यमन की राजधानी साना पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने इजरायल के खिलाफ बीते कुछ महीनों में लगातार हमले किए हैं हालांकि इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है। हूती विद्रोही इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी जंग के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि हूती विद्रोहियों ने हाल के समय में इजरायल पर सीधे हमले किए हैं और लगभग 100 कमर्शियल जहाजों को भी अपना निशाना बनाया है।

हूती विद्रोहियों ने नहीं की हमले की पुष्टि

हूती विद्रोहियों ने खबर लिखे जाने तक मंगलवार को हुए मिसाइल हमले की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि हूती विद्रोही आमतौर पर हमलों को स्वीकार करने में घंटों और कई बार दिनों तक का समय लेते हैं। इजरायल ने हूती विद्रोहियों के हमलों का लगातार जवाब दिया है और कहा है कि वे ऐसा करना जारी रखेंगे। बता दें कि इजरायल ने पिछले एक साल में हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोहियों पर लगातार कार्रवाई की है।

Latest World News