तेल अवीव: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है। ट्रंप की जीत के बाद अब बधाई संदेश भी आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के लिए एक खास बधाई संदेश लिखा है। उन्होंने ट्रंप की जीत को इतिहास की ‘सबसे बड़ी वापसी’ करार देते हुए उम्मीद जताई कि इससे अमेरिका और इजरायल के संबंधों का नया अध्याय लिखा जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के मात्र दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके 2 कार्यकाल के बीच गैप है।
'यह एक बड़ी जीत है!'
प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल एवं अमेरिका के बीच महान रिश्ते के लिए एक शक्तिशाली पुनः प्रतिबद्धता प्रदान करेगी। यह एक बड़ी जीत है! आपके सच्चे दोस्त, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू।' बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने कई मौकों पर इजरायल का खुलकर साथ दिया था। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान जेरूसलम को इजरायल की राजधानी भी घोषित किया था।
पीएम मोदी ने भी दी ट्रंप को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत सुनिश्चित होने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी। PM मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं। आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’
'मैं चैन से नहीं बैठूंगा'
बता दें कि चुनावों में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण देश को ‘उबरने’ में मदद करेगा। उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है, हमने सीनेट में फिर से बहुमत पा लिया है। मैं अमेरिकी लोगों को उनके 45वें और अब 47वें राष्ट्रपति के रूप में मुझे चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी हर एक सांस के साथ आपके लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा, अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और खुशहाल देश बनाने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। ईश्वर ने किसी मकसद मुझे जीवनदान दिया है।'
Latest World News