जेरूसलम: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में एक बार फिर हिजबुल्ला ने अपनी टांग अड़ाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई और पांच सैनिक घायल हो गए। इजरायल की सेना (IDF) के एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को लेबनान से उत्तरी इजरायल के एडमिट क्षेत्र की ओर कई एंटी-टैंक मिसाइलें लॉन्च की गईं। बयान में कहा गया है कि हिजबुल्ला की तरफ से किए गए इस हमले में 5 IDF सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए।
इजरायल ने भी हिजबुल्ला के ठिकानों पर किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई है। IDF के बयान में कहा गया है कि घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के अयता राख शब और कफ़रकेला क्षेत्र में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया। बता दें कि 8 अक्टूबर 2023 से लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है, जब हिजबुल्लाह ने हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार कर दी थी। इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिणपूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपखाने से गोलीबारी की।
इजरायल और मिस्र के राजनयिक रिश्तों पर संकट
गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई के जवाब में पड़ोसी देश मिस्र इजरायल से राजनयिक संबंधों को कम कर सकता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, मिस्र के सरकारी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि मिस्र इजरायल से अपना राजदूत वापस बुला सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि संबंध को पूरी तरह से खत्म करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। काहिरा की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी नहीं आई है। बता दें कि मिस्र की सरकार को चिंता है कि कि अगर गाजा के दक्षिणी हिस्से रफा में इजरायली आक्रमण बढ़ाया गया तो बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी सीमा पार कर मिस्र में प्रवेश कर सकते हैं।
Latest World News