Hamas chief Ismail Haniyeh Killed: इजराइल ने बीते साल सात अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया गया है। ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की तेहरान स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई है। इस्माइल हानिया आतंकी संगठन हमास का नेता था। वह नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरान के दौरे पर था। इससे पहले अप्रैल में हवाई हमले में हानिया के तीन बेटे मारे गए थे।
IRGC ने की पुष्टि
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने पुष्टि की है कि हमला तेहरान में हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें हमास चीफ के साथ-साथ एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। हनिया 2019 से ही फलिस्तीन से बाहर रह रहा था। इस्माइल हानिया के निर्देश पर ही हमास ने इजराइल पर बीते साल बर्बर आतंकी हमला किया था।
मारे गए हानिया के बेटे
बता दें कि, अप्रैल 2024 में इजराइली सेना ने हानिया के तीन बेटों को भी मार गिराया था। इजराइल ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें हानिया के तीन बेटे मारे गए थे। इजराइली सेना ने तब बताया था कि हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, इस बीच तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए। हानिया को 6 मई 2017 को हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख चुना गया था। अमेरिका के विदेश विभाग ने 2018 में हानिया को आतंकवादी घोषित किया था।
यह भी जानें
इस्माइल हानिया साल 1987 में हमास से जुड़ा था। हमास में फैसला लेने वाली सबसे बड़ी इकाई शूरा परिषद ने साल 2021 में उसे 4 साल के लिए दोबारा चुना था। संगठन में उसका कद इतना बड़ा था कि उसे चुनौती दजेने वाला कोई भी नहीं था। यही वजह रही कि उसे निर्विरोध चुन लिया गया था। हमास चीफ होने की वजह से हानिया इजराइल का कट्टर दुश्मन था। इससे पहले बेरूत में हवाई हमला कर इजराइल ने हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें:
बुशरा बीबी को किया गया नामजद तो बदल गए इमरान खान के सुर, सेना के सामने लगे गिड़गिड़ाने!
इजराइल ने बेरूत में किया भीषण हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्ला का टॉप कमांडर
Latest World News