A
Hindi News विदेश एशिया Israel Hamas War: गाजा में मारे गए 70 से अधिक फलस्तीनी, हमास ने इजराइल पर लगाया नरसंहार का आरोप

Israel Hamas War: गाजा में मारे गए 70 से अधिक फलस्तीनी, हमास ने इजराइल पर लगाया नरसंहार का आरोप

इजराइल और हमास के बीच हो रही जंग के दौरान गाजा में हालात बदतर हो गए हैं। गाजा में 70 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। फलिस्तीनियों की मौत पर हमास ने इजराइल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Israel Army- India TV Hindi Image Source : REUTERS Israel Army

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच गाजा में शुक्रवार को 70 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इस घटना को लेकर हमास के एक अधिकारी ने इजराइल पर योजनाबद्ध तरीके से लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया है। हमास सरकार मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने दावा किया कि इजराइली सेना ने पूर्वी गाजा शहर में हजारों फलिस्तीनियों को पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में जाने के लिए निर्देशित किया और उनके पहुंचने पर उन पर गोलियां चला दीं।

विस्थापितों को मार डाला

इस्माइल अल-थवाब्ता ने कहा कि बचाव दल ने ताल अल-हवा क्षेत्र से 70 शव बरामद किए हैं और कम से कम 50 लोग लापता हैं। कुछ विस्थापित लोग सफेद झंडे लेकर इज़राइली सेना की ओर इशारा कर रहे थे और कह रहे थे, हम लड़ाके नहीं हैं, विस्थापित हैं। अल-थवाब्ता ने कहा कि इजराइली सेना ने इन विस्थापित लोगों को बेरहमी से मार डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में मरने वालों की संख्या 70 से अधिक बताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। 

बिना शर्त हो बंधकों की रिहाई

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गाजा शहर में शवों की बरामदगी की निंदा करते हुए इसे मौजूदा संघर्ष में नागरिकों की मौत का एक और दुखद उदाहरण बताया। उन्होंने कहा यह घटना उन विनाशकारी घटनाओं की श्रृंखला में शामिल हो गई है, जिनके कारण गाजा में जान और माल का काफी नुकसान हुआ, लोगों को विस्थापित होना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र ने आह्वान किया है कि, तत्काल सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई होनी चाहिए। दुजारिक ने कहा कि जबकि यह संघर्ष चल रहा है, लोगों को आवश्यक चिकित्सा सहायता, आवश्यक भोजन, आश्रय, बल्कि सम्मानजनक अंत्येष्टि भी देना असंभव है। उन्होंने कहा कि लोग भूखे हैं, पानी की जरूरत है, चिकित्सा सहायता की जरूरत है। हम युद्ध क्षेत्र के बीच में यही करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इजराइली सेना ने क्या कहा

गौरतलब है कि, इजराइली सेना ने सभी फलस्तीनियों को ‘गाजा सिटी’ को खाली कर दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है। इजराइली सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र के उत्तर, दक्षिण और मध्य में नए सिरे से हमले शुरू किए हैं जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं। इजराइली सेना ने शहर में पर्चे गिराए, जिनमें लोगों से दक्षिण की ओर जाने का आह्वान किया गया और कहा गया, ‘‘गाजा सिटी एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र बना रहेगा।’’  

यह भी पढ़ें: 

इमरान खान के हक में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब संसद में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी PTI; समझें कैसे

नेपाल में फिर बदलेगी सत्ता, केपी शर्मा ओली ने नई सरकार बनाने का पेश किया दावा

Latest World News