A
Hindi News विदेश एशिया चीन के शेनझेन शहर में धंसी रेलवे निर्माण स्थल की जमीन, 13 लोग हुए लापता

चीन के शेनझेन शहर में धंसी रेलवे निर्माण स्थल की जमीन, 13 लोग हुए लापता

चीन के शेनझेन शहर में जमीन धंसने से 13 लोग लापता हो गए हैं। यह घटना रेलवे निर्माण स्थल की साइट पर हुआ।

चीन में धंसी जमीन। - India TV Hindi Image Source : AP चीन में धंसी जमीन।

बीजिंग/शेनझेन: चीन में रेलवे निर्माण स्थल पर बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे निर्माण स्थल साइट पर अचानक जमीन धंस जाने से वहां काम कर रहे काफी मजदूर उसमें दब गए। राहत और बचाव दल को सूचना मिलने के बाद कई लोगों को बचा लिया गया, लेकिन अभी भी काफी लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह हादसा चीन के शेनझेन शहर में रेलवे निर्माण स्थल पर हुआ।

मजदूरों के अनुसार उनके काम करने के दौरान अचानक जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने लगा। जब तक मजदूर संभल पाते तब तक तेजी से वह उनके ऊपर गिर गया। कुछ मजदूर तो बच पाने में सफल रहे, लेकिन जमीन की चपेट में आ जाने से 13 श्रमिक लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि शेनझेन के बाओआन जिले में शेनझेन-जियांगमेन रेलवे के एक हिस्से के निर्माण स्थल पर बुधवार रात करीब 11 बजे जमीन धंसने की घटना हुई।

जारी है राहत और बचाव अभियान

घटना के बाद राहत एवं बचाव दलों ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, आस-पास के घरों को खाली करवाया गया है और घटनास्थल के पास अस्थायी तौर पर यातायात रोक दिया गया है। वहीं दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। निर्माण स्थल के आसपास चल रहे सभी तरह के कार्यों को रोकवा दिया गया है।  (भाषा) 

Latest World News