A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण कोरिया में हजारों डॉक्टरों पर सरकार ने उठाया सख्त कदम, निलंबित कर दिए लाइसेंस

दक्षिण कोरिया में हजारों डॉक्टरों पर सरकार ने उठाया सख्त कदम, निलंबित कर दिए लाइसेंस

दक्षिण कोरिया में हजारों डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। इस कारण दक्षिण कोरिया की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इन जूनियर डॉक्टरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

तीन महीने के लिए उनके लाइसेंस निलंबित करने के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पार्क ने बताया कि प्राधिकारी हड़ताल कर रहे चिकित्सकों को उनके लाइसेंस संभावित रूप से निलंबित किए जाने के बारे में सूचित करेंगे और उन्हें जवाब देने का मौका देंगे। पार्क ने चिकित्सकों से अपनी हड़ताल खत्म करने की एक बार फिर अपील की। इससे पहले, दक्षिण कोरिया सरकार ने हड़ताल कर रहे चिकित्सकों को 29 फरवरी तक काम पर लौटने का आदेश दिया था। अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में डॉक्टर एवं आम जन का अनुपात विकसित देशों में सबसे कम है। 

Latest World News