A
Hindi News विदेश एशिया इजराइली सेना ने गाजा पर बोला धावा, टेंट कैंप पर किया भीषण हमला; 19 लोगों की हुई मौत

इजराइली सेना ने गाजा पर बोला धावा, टेंट कैंप पर किया भीषण हमला; 19 लोगों की हुई मौत

इजराइल की ओर से लगातार गाजा में हमले किए जा रहे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टेंट कैंप पर इजराइली हमले में 19 लोगों की मौत हुई है।

 Israel Attack on Gaza- India TV Hindi Image Source : FILE AP Israel Attack on Gaza

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वह एक शिविर पर इजराइली हमले में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करता है। हमास संचालित सरकार के तहत काम करने वाले सिविल डिफेंस ने पहले कहा था कि मंगलवार सुबह हुए हमले में 40 लोग मारे गए हैं। हालांकि, इजराइली सेना ने कहा कि उसने आतंकवादियों के एक समूह को टारगेट करते हुए हमला किया था।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को हुए इस हमले में, मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक सुरक्षा ने आंकड़ों में विसंगति पर टिप्पणी के अनुरोध का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है। 

 

इजराइल ने सीरिया में भी किया था हमला

इजराइल ने हाल ही में मध्य सीरिया में कई इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए थे जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हो गए थी। इन हमलों की वजह से कई जगहों पर आग लग गई थी। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की तरफ से दी गई खबर में कहा गया था कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने ‘‘मध्य क्षेत्र में कई जगहों को निशाना बनाकर किए गए आक्रामक हमले का मुकाबला किया।’’ इजराइल की तरफ से किए गए इस हमले में हमा प्रांत के एक राजमार्ग को नुकसान पहुंचा था और आग लगने के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू करने के लिए जूझते दिखे थे। (एपी)

यह भी पढ़ें:

वियतनाम में तूफान 'यागी' का कहर, 87 लोगों की हुई मौत; भयावह हैं हालात; देखें VIDEO

गंभीर संकट में घिरे इस देश के चीतों की दीवानी है दुनिया, ऐसी क्या खास बात होती है इनमें

यूक्रेन ने रूस पर किया भीषण हमला, दागे 140 से अधिक ड्रोन; मॉस्को सहित कई क्षेत्रों को बनाया निशाना

Latest World News