A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश: हिंदू परिवार के घर में लगायी आग, अब तक 278 जगहों पर हमले

बांग्लादेश: हिंदू परिवार के घर में लगायी आग, अब तक 278 जगहों पर हमले

उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश में दंगाइयों ने निशाना बनाकर एक हिंदू परिवार के घर में आग लगा दी है। आपको बता दें कि हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने चिंतित अल्पसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार दोषियों को सजा देगी। लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद फिर से हमला किया गया।

Bangladesh Hindu family house burnt- India TV Hindi Image Source : PTI/AP बांग्लादेश में नहीं रुक रहे हिंदुओं पर हमले।(सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस हिंसा को रोकने की बात तो कह रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर से हिंदू परिवार हमले की खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश में दंगाइयों ने एक हिंदू परिवार के घर पर आग लगा दी है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस हिंदू परिवार का किसी राजनीतिक संगठन से को जुड़ाव नहीं था।

निशाना बनाकर आगजनी की घटना 

जानकारी के मुताबिक, हिंदू परिवार के घर पर आग लगाने की ये घटना मंगलवार की शाम ठाकुरगांव सदर उपजिला के अकचा यूनियन के अंतर्गत फराबाड़ी मंदिरपाड़ा गांव में हुई है। निशाना बनाकर आगजनी की एक घटना हुई है। आस पास के लोगों ने बताया है कि अज्ञात लोगों ने गांव में कलेश्वर बर्मन के घर में आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया तथा घर में रहने वाले लोग सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। इलाके के थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस ने उसी रात घटनास्थल का दौरा किया, और अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

अब तक 278 हमले

बांग्लादेश में नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस ने दावा किया है कि पांच अगस्त को जिस दिन शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरी, उसके बाद से बांग्लादेश के 48 जिलों में 278 स्थान पर हमले हुए हैं और उन्हें धमकाया गया है। संगठन ने इसे हिंदू धर्म पर हमला करार दिया है। संगठन ने ये भी कहा कि जिस कलेश्वर बर्मन के घर में आग लगाई गई है उसका किसी राजनीतिक संगठन से कोई संबंध नहीं है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने पद छोड़ने के बाद जारी किया पहला सार्वजनिक बयान, समर्थकों को दिया खास संदेश

पाकिस्तान में शख्स ने खुद को घोषित कर दिया 'पैगंबर', जानिए फिर क्या हुआ

Latest World News