A
Hindi News विदेश एशिया बुरे फंसे पाकिस्तान आर्मी के पूर्व चीफ बाजवा और ISI के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल हमीद, इस मामले में हो सकती है सजा

बुरे फंसे पाकिस्तान आर्मी के पूर्व चीफ बाजवा और ISI के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल हमीद, इस मामले में हो सकती है सजा

पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी आइएसआइ के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को सजा होने का खतरा मंडराने लगा है। इन दोनों पूर्व अधिकारियों के खिलाफ दायर एक याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है और इसके लिए आगामी 28 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है।

 पूर्व पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा और ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद- India TV Hindi Image Source : FILE पूर्व पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा और ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आइएसआइ) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद नई मुश्किल में फंस गए हैं। एक मामले में इन दोनों को सजा होने का खतरा सताने लगा है। दरअसल पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने जनरल कमर बाजवा और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है और इसके लिए आगामी 28 नवंबर की तारीख तय की है।
 
जनरल बाजवा और लेफ्टिनेंट फैज हमीद पर मीडिया साक्षात्कारों के दौरान तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करके सेवानिवृत्त सैनिकों से संबंधित कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। आतिफ अली नामक व्यक्ति ने बाजवा और हमीद के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में यह याचिका दायर की थी। अली ने याचिका में पत्रकार जावेद चौधरी और शाहिद मैतला का भी नाम लिया है, जिन्होंने उनसे मुलाकात कर बातचीत का विवरण प्रकाशित किया था। आईएचसी की ओर से अगले हफ्ते की सुनवाई के लिए जारी मामलों की सूची के मुताबिक, पूर्व सैन्य अधिकारियों के मामले की सुनवाई मंगलवार के लिए तय की गई है।
 

पूर्व पीएम इमरान खान को सत्ता से हटाने की साजिश का भी आरोप

इस साल की शुरुआत में, पूर्व सेना प्रमुख ने कथित तौर पर दो पत्रकारों को साक्षात्कार दिया था। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने पर भी बात की थी। साथ ही नागरिक-सैन्य संबंधों और अन्य मामलों पर चर्चा की थी। इसके बाद पत्रकारों ने लेख लिखे थे और टीवी चैनलों से बात की थी। बाजवा सेना प्रमुख के रूप में दो कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी जगह जनरल असीम मुनीर को सेना प्रमुख बनाया गया था। वहीं बाजवा के उत्तराधिकारी के चयन में अपनी अनदेखी के चलते फैज ने समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

Latest World News