A
Hindi News विदेश एशिया जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, पीएम को सुरक्षित निकाला गया, देखें ब्लास्ट का Video

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, पीएम को सुरक्षित निकाला गया, देखें ब्लास्ट का Video

जानकारी के अनुसार जापाना के पीएम फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ। द जापान टाइम्स के अनुसार वे सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने वाले थे।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, पीएम को सुरक्षित निकाला गया- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, पीएम को सुरक्षित निकाला गया

Japan Blast News: जापान के पीएम के भाषण के दौरान धमाका हुआ है। हालांकि पीएम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। द जापान टाइम्स के अनुसार जापान के पीएम फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ। बताया जाता है कि नेता पर स्मोक बम  या कहें कि पाइप बम फेंका गया था। बताया जा रहा है कि लोग वहां पर जमा थे और विस्फोट के बाद वे इधर उधर आश्रय पाने के लिए दौड़ने लगे। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया है। किशिदा इस हादसे में बाल बाल बच गए हैं। द जापान टाइम्स के अनुसार वे सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने वाले थे।

सोशल मीडिया पर इस धमाके का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग और कैमरा हाथ में लिए मीडियाकर्मी भाषणस्थल पर मौजूद थे, तभी धमाके की एक जोरदार आवाज आती है और लोग चिल्लाते हुए घबराकर इधर उधर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश में जुट जाते हैं।

शिंजो आबे पर भी हुआ था हमला, नहीं बच पाए थे

जापान में यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से किसी प्रधानमंत्री पर हमला करने के उद्देश्य से कारस्तानी की गई हो। इससे पहले भी ऐसा हादसा जापान में हो चुका है जब जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे भाषण दे रहे थे। तभी हमलावर ने उन पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, पर वे नहीं बच पाए थे। 

Latest World News