पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आए दिन सीमा पार से घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहता है। इस बीच पाकिस्तान अपने गरीब और अनपढ़ लड़कों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए कर रहा है। पाकिस्तानी आर्मी की एसएसजी और आईएसआई की मदद से अनपढ़ लड़कों को आतंकी बनाकर भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है और करवा भी रहा है। पेड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से और सोशल मीडिया के ज़रिए अनपढ़ लड़कों को आतंकी बनाने के लिए उकसा भी रहा है। लेकिन जम्मू कश्मीर के लोकल लड़के पाकिस्तान की राह में नहीं जा रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान कम पैसों में अपने ही बेरोजगार और अनपढ़ लड़कों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग देकर भारत में घुसपैठ करवा रहा है।
अनपढ़ लोगों को आतंकी बना रहा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा इस तरह के अनपढ़ लड़कों को 10-15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है। साथ ही यह भी कहकर झांसा दिया जा रहा है कि अगर भारत में आतंकी वारदात के दौरान वे मारे जाते हैं तो उनके परिवार का ख्याल पाकिस्तानी सेना और आईएसआई रखेगी। लेकिन ये दावे केवल लोगों को गुमराह करने के लिए किए जाते हैं। भारतीय सेना के शीर्ष सूत्रों की मानें तो इस समय जम्मू कश्मीर में कुल मिला के 119 के लगभग आतंकवादियों की मौजूदगी है। इसमें से 95 आतंकी पाकिस्तानी हैं। वहीं 24 लड़के स्थानीय हैं, जिनको गुमराह करके पाकिस्तान ने आतंकी बनाया है। कश्मीर में ही 79 आतंकी हैं, जिसमें से 18 वो आतंकी हैं जो कि कश्मीर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनको गुमराह करके आतंकी बनाया है।
हथियार और पैसे दे रहा पाकिस्तानी
गौरतलब है कि जम्मू इलाके में हाल में ही कई बड़े आतंकी हमले देखने को मिले हैं। साथ ही आतंकियों की मौजूदगी भी देखी गई है। इन आतंकियों के पास एके 47, चाइनीज पिस्टल, चाइनीज ग्रेनेड के साथ इन आतंकियों को पाकिस्तान द्वारा मैट्रिक्स शीट और पैसे भी दिए जा रहे हैं। भारतीय सेना इन आतंकियों को ढूंढ रही है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि अब तक साल 2024 में कुल 16 आतंकियों को सीआरपीएफ ने मार गिराया है। इन आतंकियों को लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ करते हुए मारा गया है। वहीं 45 आतंकी ऐसे हैं जिन्हें जम्मू कश्मीर के अलग-अलग अंदरूनी इलाकों में मार गिराया गया है। बता दें कि साल 2023 में मारे गए आतंकियों की संख्या लगभग 12-13 थी।
Latest World News