ताइपेः ताइवान में 3 दिन पहले आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद से लगातार झटके महसूस हो रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया है। इस भूकंप में अब तक 13 लोग मारे गए हैं। जबकि 600 से ज्यादा लोग अभी कहीं न कहीं भूकंप की वजह से फंसे हैं, जिन तक राहत नहीं पहुंच पा रही है। इस बीच ताइवान में भूकंप के कारण झुकी बिल्डिंग को गिराने का काम चल रहा था, लेकिन हाल में आए भूकंप के बाद अब भी झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं और इस बीच आधी झुकी इमारत को ढहाने का काम रोक दिया गया है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।
हुआलीन शहर में स्थित लाल रंग की 10 मंजिला इमारत बुधवार को आए 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप की एक ऐतिहासिक तस्वीर बन गई है। भूकंप के चलते हुआलीन शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक प्रसिद्ध स्थल तारोको नेशनल पार्क में बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे लोग दब गए। पार्क में तीसरे व्यक्ति का शव मिलने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई है। छह अन्य लोग लापता हैं।
आज भी आया 5.2 तीव्रता का भूकंप
ताइवान में भूकंप के तीन दन बाद भी 600 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। अधिकतर लोग तारोको पार्क में एक होटल में हैं। भूकंप के बाद से सैंकड़ों झटके महसूस किए जा चुके हैं। इनमें से एक झटका शनिवार दोपहर से कुछ देर पहले महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से लोगों में दहशत का माहौल भर रहा है। (एपी)
यह भी पढ़ें
यूक्रेन से युद्ध के बीच भी जारी है रूस का स्पेस मिशन, अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्सूल में सुरक्षित धरती पर आए 3 यात्री
UN चीफ ने इजरायल से पूछा "यक्ष प्रश्न", गाजा में क्यों मारे गए 196 सहायताकर्मी?
Latest World News