दुबई में होगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 5 रनवे समेत होंगे 400 गेट; जानिए इसकी 7 खासियतें
UAE के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक बड़ी घोषणा की है। शेख मोहम्मद ने कहा कि दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है।
टूरिज्म सेक्टर में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। इसी के मद्देनजर UAE के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक बड़ा ऐलान किया है। शेख मोहम्मद बिन ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर ऐलान करते हुए बताया कि दुबई दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट, इसके पोर्ट, शहरी केंद्र और नया ग्लोबल सेंटर बनेगा। उन्होंने इसी के तहत करीबन 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर (2.9 लाख रुपये करोड़) की नई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
होगा 5 रनवे और 400 एयरक्राफ्ट गेट
शेख मोहम्मद ने आगे बताया कि नए हवाई अड्डे को अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाएगा और इसमें 5 रनवे, 260 मिलियन यात्रियों की मेजबानी की कैपेसिटी और 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस नए प्रोजेक्ट से "हमारे बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास" सुनिश्चित करेगी। पहली बार एवीएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
अभी के एयरपोर्ट का होगा 5 गुना बड़ा
दुबई के शासक ने आगे कहा कि यह एयरपोर्ट, वर्तमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से 5 गुना बड़ा होगा, और आने वाले सालों में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन को इसमें ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यहां जानिए एयरपोर्ट की 7 खास बातें
- अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर साल 260 मिलियन यात्रियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मेजबानी करेगी।
- आने वाले सालों में यह अभी के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार का 5 गुना होगा।
- एयरपोर्ट में 400 एयरक्राफ्ट गेट और 5 रनवे होंगे।
- दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बनाया जाएगा क्योंकि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों के लिए आवास की मांग होगी।
- एयरपोर्ट रसद और एविएशन सेक्टर्स में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा।
- नए टर्मिनल की लागत 128 बिलियन AED (34.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 2.9 लाख करोड़ रुपये) होगी।
- पहली बार एविएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
रूस ने यूक्रेन के मिकोलाइव शहर पर कर दिया बड़ा घातक ड्रोन हमला, कई ऊर्जा संयंत्र तबाह और होटल में लगी आग
पूर्वी चीन सागर में भिड़े चीन और जापान, बौखलाए ड्रैगन ने जारी किया ये बयान