A
Hindi News विदेश एशिया कोरोना ने चीन में लगा दी आग, लोग मांग रहे राष्ट्रपति शी जिनपिंग का इस्तीफा

कोरोना ने चीन में लगा दी आग, लोग मांग रहे राष्ट्रपति शी जिनपिंग का इस्तीफा

People demanded Xi Jinping Resignation: चीन में कोरोना के चलते एक बार हालात फिर से बेकाबू होने लगे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर कोरोना के दो-चार मामले सामने आने पर भी प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इससे चीनी लोगों के सब्र का बांध टूट गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : PTI चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

People demanded Xi Jinping Resignation: चीन में कोरोना के चलते एक बार हालात फिर से बेकाबू होने लगे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर कोरोना के दो-चार मामले सामने आने पर भी प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इससे चीनी लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। इस वजह से लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस के साथ हिंसक झड़प और आगजनी तक की घटनाएं हो रही हैं। चीन में शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में आग से 10 लोगों की मौत के बाद गुस्सा और भड़क गया है। अब लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया है।

चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना से लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कई शहरों में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधात्मक कदमों के खिलाफ शनिवार रात प्रदर्शन किए। कई प्रदर्शनों की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस ने आधी रात में ‘मिडल उरुमकी रोड’ पर एकत्र हुए करीब 300 प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में एक अपार्टमेंट में लगी आग में 10 लोगों की मौत होने से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। झाओ नाम के एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उसके एक मित्र को पुलिस ने पीटा और उसके दो मित्रों के खिलाफ मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। प्रदर्शनकारी ने अपना उपनाम ही बताया।

शी जिनपिंग इस्तीफा दो और कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो के लगे नारे
प्रदर्शनकारियों ने ‘शी जिनपिंग इस्तीफा दो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो’, ‘शिनजियांग से प्रतिबंध हटाओ, चीन से प्रतिबंध हटाओ’, ‘हम आरटीपीसीआर (जांच) नहीं कराना चाहते, स्वतंत्रता चाहते हैं’ और ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ सहित कई नारे लगाए। इससे पहले शनिवार को, शिनजियांग क्षेत्र के अधिकारियों ने उरुमकी में कुछ मोहल्लों से प्रतिबंध हटा दिया। उरुमकी के निवासियों द्वारा शहर में तीन महीने से अधिक समय से लागू ‘लॉकडाउन’ के खिलाफ देर रात असाधारण प्रदर्शन किए जाने के बाद अधिकारियों को प्रतिबंध हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोगों का आरोप है कि वायरस संबंधी प्रतिबंधों के मद्देनजर लगाए गए अवरोधकों के कारण आग और भीषण हो गई तथा आपात कर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे का समय लगा, लेकिन अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि इमारत में कोई अवरोधक नहीं लगाए गए थे तथा निवासियों को वहां से जाने की अनुमति थी।

उरुमकी शहर के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपार्टमेंट में रहने वालों पर मौत की जिम्मेदारी डालने की कोशिश की, जिसके कारण लोगों का गुस्सा और भड़क गया। पुलिस ने विरोध करने वालों की आवाज को दबाने की कोशिश की और मरने वालों की संख्या के बारे में ऑनलाइन ‘‘गलत जानकारी’’ फैलाने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया। इससे भीड़ और भी अधिक आक्रोशित हो गई है।

Latest World News