A
Hindi News विदेश एशिया डॉक्टर ने की लापरवाही तो चीनी महिला ने अस्पताल की छत से लगा दी छलांग, जानें पूरा मामला

डॉक्टर ने की लापरवाही तो चीनी महिला ने अस्पताल की छत से लगा दी छलांग, जानें पूरा मामला

चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला का नाम वू था और उसे दांत की समस्या थी।

दांत का एक्सरे- India TV Hindi Image Source : AP दांत का एक्सरे

Chinese Woman Jumps From Hospital Roof: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक चीनी महिला ने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला ने छत से मौत की छलांग इस वजह से लगाई क्योंकि डॉक्टर ने दांत निकालने की प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी। वू नाम की यह महिला 34 वर्ष की थी और पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत की रहने वाली थी। महिला ने अंकिंग म्यूनिसिपल अस्पताल में अपना एक दांत निकलवाया था। यह अस्पताल अपने दंत चिकित्सा विभाग के लिए जाना जाता है। प्रक्रिया के दौरान, डॉक्टर ने गलती से एक स्वस्थ दांत निकाल दिया और फिर गलत तरीके से निकाले गए दांत को जबरन वापस उसकी जगह पर लगा दिया था। 

महिला के भाई ने क्या कहा?

वू के भाई ने कहा, "सर्जरी के डेढ़ घंटे तक उन्होंने एनेस्थीसिया का इस्तेमाल नहीं किया और मेरी बहन ने इसे सहन किया।" उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने कई अन्य दांतों के साथ गलत दांत को भी बांधने के लिए तार का इस्तेमाल किया। इस खराब ऑपरेशन की वजह से वू के दांत क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें बहुत दर्द हुआ, उनका चेहरा सूज गया। वह कुछ खा नहीं पा रही थी और अगले कुछ दिनों तक केवल पानी पीकर ही जीवित रही क्योंकि दर्द की वजह से वह रात भर जागती रहती थी। 

वू ने साझा किया था वीडियो

सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को बताते हुए वू ने एक वीडियो भी साझा किया था। उन्होंने कहा, "इस घटना के बारे में वास्तव में किसी ने कुछ नहीं कहा। अस्पताल ने शुरू से आखिर तक मुझसे झूठ बोला, जिससे मुझे बहुत तकलीफ हुई। मुझे कौन बचाएगा? इस अस्पताल ने जो नुकसान पहुंचाया है, उसके कारण मैं यहीं मर जाऊंगी।"

अस्पताल ने कुछ नहीं किया

वू के एक रिश्तेदार ने कहा कि, उन्होंने चेतावनी दी थी कि अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद वह अपनी 'मौत' का इस्तेमाल अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए करेंगी। रिश्तेदार ने कहा, "वू ने अस्पताल और अधिकारियों को बार-बार इस मामले की सूचना दी थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया।'' 

परिवार ने की यह मांग

वू की मौत के बाद, अस्पताल ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच, वू के परिवार ने अस्पताल के 11.7 लाख रुपये (100,000 युआन) के मुआवजे के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है और छत से गिरने की निगरानी फुटेज देखने की मांग की है।

चीन में पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

चीन में दंत चिकित्सा में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल अगस्त में हुआंग नाम के एक व्यक्ति ने दंत चिकित्सा प्रक्रिया करवाई थी, जिसमें डॉक्टरों ने एक ही दिन में 23 दांत निकाले और 12 दांत लगा दिए। 2 सप्ताह बाद, उस व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह मामला उनकी बेटी शू की ओर से एक ऑनलाइन पोस्ट के माध्यम से सामने आया था।

यह भी पढ़ें:

बेटी के शौक ने ले ली मां की जान, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने फिर किए ताबड़तोड़ हमले, जानिए ईरान से कैसे जुड़ा लिंक

Latest World News