A
Hindi News विदेश एशिया चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने को बोल रही सरकार, लोगों को दिए जा रहे ऑफर; जानें क्या है वजह

चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने को बोल रही सरकार, लोगों को दिए जा रहे ऑफर; जानें क्या है वजह

चीन की सरकार अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने पर जोर दे रही है। सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन भी दे रही है।

ज्यादा बच्चे पैदा करने को बढ़ावा दे रही सरकार।- India TV Hindi Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE ज्यादा बच्चे पैदा करने को बढ़ावा दे रही सरकार।

बीजिंग: चीन की सरकार अपने नागरिकों को अधिक बच्चे पैदा करने पर जोर दे रही है। ज्यादा बच्चे पैदा होने पर सरकार ने सब्सिडी देने और अभिभावकों की टैक्स में कटौती सहित कई नीतियों को घोषणा की है। ऐसा इसलिए किया जा रहे है क्योंकि दंपतियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और जनसांख्यिकी संकट को और गहराने से रोका जा सके।

मंत्रिमंडल ने तैयार किए 13 उपाय

स्टेट काउंसिल या केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें प्रसव सहायता सेवाओं को बढ़ाने, बाल देखभाल प्रणालियों का विस्तार करने, शिक्षा, आवास और रोजगार में सहायता को मजबूत करने तथा प्रसव के अनुकूल सामाजिक माहौल बनाने के लिए 13 लक्षित उपायों की रूपरेखा तैयार की गई है। बता दें कि जन्म दर में गिरावट के कारण पिछले साल चीन विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश के मामले में भारत से पिछड़ गया। 

दी जाएगी सब्सिडी

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की इस नई पहल में प्रसव पर सब्सिडी देने की व्यवस्था में सुधार और प्रसव से संबंधित व्यक्तिगत टैक्स से राहत भी शामिल है। इसके अलावा प्रमुख प्रावधानों में मातृत्व बीमा योजना का लाभ लचीले रोजगार वाले व्यक्तियों और ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को भी प्रदान करना शामिल है, जो पहले से ही बुनियादी चिकित्सा बीमा योजना का हिस्सा हैं।

यूजर्स दे रहे कमेंट

सीजीटीएन की खबर के मुताबिक उपयुक्त प्रसव पीड़ा निवारण और सहायक प्रजनन तकनीक सेवाओं को बीमा प्रतिपूर्ति के लिए पात्र चिकित्सा सेवाओं की सूची में जोड़ा जाएगा। माइक्रोब्लॉगिंग मंच वेइबो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये उपाय ऐसे हैं जैसे कि ‘‘आप फरारी खरीद रहे हैं और सरकार आपको 100 युआन का कूपन दे रही है’’। 

चीन में बढ़ रही बुजुर्ग आबादी

बता दें कि चीन की 1.4 अरब की आबादी में तेजी से वृद्धों की संख्या बढ़ रही है। इस समय देश की कुल आबादी में 14 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 65 साल से अधिक है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन की 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की आबादी 2023 के अंत तक 30 करोड़ तक पहुंच गई। यह संख्या 2035 तक 40 करोड़ से अधिक हो जाएगी और 2050 तक 50 करोड़ तक पहुंच जाएगी। 

स्कूलों में बन रहे वृद्धाश्रम

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में जन्म दर में गिरावट एवं बच्चों के नामांकन में कमी के मद्देनजर हजारों नामी किंडरगार्टन बंद हो गए हैं। विद्यालयों को वृद्धाश्रम में बदला जा रहा है और वहां के कर्मचारियों को बुजुर्गों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार द्वारा दशकों से लागू एक बच्चा की नीति के कारण देश गंभीर जनसांख्यिकी संकट से गुजर रहा है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

ब्राजील ने चीन को दिया झटका, अरबों डॉलर के इस प्रोजेक्ट में शामिल होने से किया इनकार

US Presidential Election: अमेरिका में चुनाव से पहले कई बैलेट बॉक्स में लगी आग, FBI ने शुरू की जांच

Latest World News