A
Hindi News विदेश एशिया चीन में भारी बारिश की वजह से ढह गया हाईवे, 23 गाड़ियां गड्ढे में गिरीं, 36 लोगों की मौत

चीन में भारी बारिश की वजह से ढह गया हाईवे, 23 गाड़ियां गड्ढे में गिरीं, 36 लोगों की मौत

दक्षिणी चीन में कई दिनों से हो रही बारिसश के चलते एक हाईवे का एक हिस्सा धंस गया जिसकी वजह से उसमें कई कारें समा गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे धंसने की वजह से हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं।

China Highway Collapse, China News, China Highway Collapse News- India TV Hindi Image Source : AP चीन में भारी बारिश की वजह से हाईवे ढहने से 36 की मौत।

बीजिंग: चीन के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश के बाद एक हाईवे का एक हिस्सा ढह जाने के कारण कई कारें ढलान से लुढ़कते हुए नीचे आ गईं और कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। मीझोउ शहर प्रशासन ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 2 बजे हाईवे का 17.9 मीटर लंबा हिस्सा ढह गया जिससे 23 वाहन एक गड्ढे में गिर गए। एक सरकारी बयान के मुताबिक, हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। गुआंगदोंग प्रांत के कुछ हिस्सों में पिछले 2 हफ्तों में बारिश और बाढ़ आने के साथ ही ओलावृष्टि हुई है। 

घटनास्थल पर नजर आ रहा गाड़ियों का ढेर

बता दें कि पिछले हफ्ते के अंत में प्रांत की राजधानी गुआंगझोऊ में एक तू्फान में 5 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि बारिश के कारण हाईवे के नीचे की जमीन धंस गई और इस वजह से सड़क का एक हिस्सा भी धंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने वहां एक बड़ा गड्ढा देखा। स्थानीय मीडिया में जारी वीडियो और तस्वीरों में घटनास्थल पर धुआं निकलता और आग लगी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही घटनास्थल पर गाड़ियों का ढेर नजर आ रहा है।

शनिवार को गुआंगझोऊ में आया था तूफान

सामने आई तस्वीरों में हाईवे से नीचे की ओर जाने वाली ढलान पर कारें भी देखी जा सकती हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को गुआंगझोऊ के एक हिस्से में एक दिन पहले आए तूफान ने भी काफी तबाही मचाई थी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए थे। तूफान की वजह से 140 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा था। चीन की सरकारी मीडिया में जारी तस्वीरों को देखकर तबाही का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था। तूफान की वजह से 33 लोग घायल भी हुए थे और पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई थी।

Latest World News