A
Hindi News विदेश एशिया China Bus Crash: चीन में भीषण बस हादसे की वजह से मचा हड़कंप, 27 लोगों की मौत, 20 लोग घायल

China Bus Crash: चीन में भीषण बस हादसे की वजह से मचा हड़कंप, 27 लोगों की मौत, 20 लोग घायल

China Bus Crash: गुइझोउ के कियानन में हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये इलाका काफी गरीब और पहाड़ी से भरा हुआ है।

China Bus Crash- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE China Bus Crash

Highlights

  • चीन में भीषण बस हादसा
  • 27 लोगों की मौत, 20 लोग घायल
  • गुइझोउ के कियानन में हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप

China Bus Crash: साउथवेस्ट चीन से भीषण बस हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है और उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 47 लोग सवार थे और ये हादसा रविवार को हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये बस हादसा ग्रामीण गुइझोउ प्रांत में एक हाईवे पर हुआ और इस दौरान बस पलट गई।

गुइझोउ के कियानन में हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये इलाका काफी गरीब और पहाड़ी से भरा हुआ है। इससे पहले जून में इसी प्रांत में एक ट्रेन के पटरी से हटने की वजह से एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।  इसके अलावा मार्च में एक चीनी यात्री विमान के क्रैश होने की वजह से 132 लोगों की मौत हो गई थी। 

चीन की 42 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी आग

हालही में चीन की 42 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। ये हादसा हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा में हुआ था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। सरकारी चैनल के सीसीटीवी द्वारा जारी एक तस्वीर में इस इमारत से भयानक आग की लपटें उठती दिखाई दी थीं और पूरा आसमान काले धुएं में ढक गया था। एक स्थानीय समाचार आउटलेट द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आग में खाक होता टॉवर का बाहरी हिस्से दिखाई दे रहा था। बता दें कि हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की आबादी करीब एक करोड़ है।

 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन के दक्षिणी प्रांत हुनान की राजधानी चांग्शा शहर में 200 मीटर से अधिक लंबी (656 फुट) चाइना टेलीकॉम बिल्डिंग की इमारत बड़ी तेजी से जल गई। हालांकि आग पर बाद में काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में कितने हताहत हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

Latest World News