Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जोरदार जंग को 47 दिन हो गए। इसी बीच दोनों में संघर्ष विराम हो गया है। लेकिन यह अस्थाई तौर पर सिर्फ 4 दिन के लिए किया गया है। इजराइल पर हमास ने 7 अक्टूबर को बड़ा हमला किया था और अपने साथ हमास के कमांडो 240 बंधकों को ले गए थे। इसके बाद से ही इजराइल भड़का हुआ है। हवाई हमलों और जमीनी हमलों से लगातार इजराइल गाजा पर हमले कर रहा है। इसी बीच कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्ष विराम हुआ है। इसके तहत हमास और इजराइल बंधकों और कैदियों को छोड़ेंगे। इस डील के लिए कतर और अमेरिका जैसे देश लगातार दबाव बना रहे थे क्योंकि उनके खुद के लोग भी हमास के बंधक बने हुए हैं।
वैसे इजरायल अपने बंधकों को लेकर पहले भी काफी उदार रहा है। उसने हर हाल में अपने लोगों को रिहा कराने की कोशिश की। हमास का रिकॉर्ड खराब रहा है साल 2006 में गाजा के मिलिटेंट्स ने एक इजरायली सैनिक गिलेड शेलित को पकड़ लिया और पांच सालों तक कैद में रखा। इसके बदले में उसकी शर्त थी कि इजरायल 1027 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दे। ये कैदी आतंकी प्रवृति के थे। लंबी बातचीत के बाद अंतत: इजरायल ने हमास की शर्त मानकर लोगों को छोड़ दिया। लेकिन ज्यादातर ने बाहर आकर फिर इजराइल के खिलाफ साजिश शुरू कर दी।
इजराइल का शव तक अपने पास रख लिया था हमास ने
साल 2014 में उसने इजराइल के सैनिकों को मारकर उनका शरीर भी अपने पास रख लिया। परिवार लगातार रोता रहा। इजरायल ने कई बार उन्हें लौटाने की डिमांड की, लेकिन हमास ने उसे लौटाने से इनकार कर दिया। हमास की ओर से छोड़े जा रहे 50 बंधकों में महिलाएं और बच्चे हैं।- आधे से ज्यादा बंधक इजरायल के अलावा दूसरे देशों से हैं या दोहरी नागरिकता रखते हैं। तीन अमेरिकी और आठ फ्रेंच नागरिक छोड़े जा रहे हैं। हमास ने दावा किया कि वो बंधकों को सुरंगों और सेफ जगहों पर रखे हुए हैं।
Latest World News