A
Hindi News विदेश एशिया तुर्की तट के करीब डूबी प्रवासियों को ले जा रही नौका, कम से कम 16 लोगों की मौत

तुर्की तट के करीब डूबी प्रवासियों को ले जा रही नौका, कम से कम 16 लोगों की मौत

तुर्की के तट के करीब एक नौका डूब जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। नौका में काफी संख्या में सवार होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

तुर्की में डूबी नौका (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP तुर्की में डूबी नौका (फाइल फोटो)

तुर्की तट के करीब प्रवासियों से भरी एक नौका समुद्र में डूब गई। इससे लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ये नौका प्रवासियों को ले जा रही थी। यह एक रबर से बनी डोंगी (नौका) थी, जो शुक्रवार को तुर्की के उत्तरी एजियन तट के नजदीक डूब गई। इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गवर्नर इल्हामी अक्तास ने बताया कि तुर्की के तट रक्षक कर्मियों ने कनाक्कले प्रांत के एसेबाट शहर के पास समुद्र से दो प्रवासियों को बचाया, जबकि दो अन्य स्वयं तट तक पहुंचने में सफल रहे।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जब नाव डूबी तो उस पर कितने लोग सवार थे और तटरक्षक बल इलाके की तलाशी कर रही है। अक्तास ने सरकारी अनाडोलु एजेंसी को बताया कि मृतकों में चार शिशु और बच्चे हैं। प्रवासियों की राष्ट्रीयता का तत्काल पता नहीं चल पाया है। अनाडोलु ने बताया कि दस तट रक्षक नौकाएं और दो हेलीकॉप्टर खोज और बचाव अभियान में शामिल हैं। पास के बंदरगाह पर कई एम्बुलेंस को तैयार अवस्था में रखा गया है। 

काफी संख्या में लोग हो सकते हैं लापता

समुद्र में डूबी इस नाव में भारी संख्या में प्रवासियों के सवार होने की आशंका है। हालांकि अभी तक इसमें सवारों की कोई संख्या नहीं बताई गई है। मगर अधिकारियों को शक है कि ज्यादा संख्या में लोगों के सवार होने की वजह से नौका डूबी है। भार अधिक होने से यह लहरों की चपेट में आ गई। लापता लोगों की तलाश जारी है। 

यह भी पढ़ें

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन में कर रहा "व्यवस्थित" अत्याचार और बलात्कार, UN की सनसनीखेज रिपोर्ट

"CAA है भारत का आंतरिक मामला", अमेरिका की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब

Latest World News