Turkey News: तुर्की से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस्तांबुल कोर्ट हाउस में गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। सुरक्षाकर्मियों ने दो हमलावरों को मार गिराया है। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। तुर्की के गृह मंत्री अली ने कहा कि दो हमलावरों को मार गिराने के लिए मैं हमारे बहादुर पुलिस अधिकारियों को बधाई देता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि मंगलवार को इस्तांबुल की एक अदालत में दो लोगों ने हमले का प्रयास किया था। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, पुलिस की गोलीबारी में मारे गए महिला और पुरुष शूटर थे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें मौके पर ही मार गिराया गया।
हमले में घायल हुए पांच लोग
येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'मंगलवार सुबह कैग्लायन कोर्ट हाउस में एक सुरक्षा चौकी पर हमले का प्रयास किया गया। इस हमले में शामिल पुरुष और महिला की मौत हो गई और इस घटना में तीन पुलिस अधिकारियों सहित पांच लोग घायल हो गए।'
पुलिस कर्मियों को बधाई
तुर्किये के गृह मंत्री अली ने कहा कि मैं हमारे बहादुर पुलिस अधिकारियों को बधाई देता हूं। मैं हमारे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि जिस अदालत पर हमले का प्रयास किया गया था। वह कैग्लायन कैग्लायन क्षेत्र में आती है।
Latest World News