नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने को लेकर आई बड़ी खबर, बेटी मरियम नवाज ने दिया ये खास निर्देश
पाकिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल चल रही है। जहां पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल की सजा काट रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वापस वतन लौटेंगे। जानिए इस पर बेटी मरियम नवाज ने क्या कहा?
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलए-एन) की नेता मरियम नवाज ने अपने पिता और पूर्व पीएम के पाकिस्तान लौटने को लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बड़ा निर्देश दिया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के 21 अक्टूबर को वतन लौटने की खबर है।
नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की खबरों के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलए-एन) की नेता मरियम नवाज ने पंजाब प्रांत में पार्टी के टिकट धारकों को बड़ा निर्देश दिया है। उन्होंने इन पार्टी के टिकटधारकों से अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जोरदार स्वागत के लिए बड़ी भीड़ जुटाने का निर्देश दिया है, जो पार्टी के चुनाव प्रचार की अगुवाई करने के लिए 21 अक्टूबर को लंदन से स्वदेश लौटेंगे।
शरीफ के आगमन पर इतने लाख लोगों की भीड़ जुटाने का रखा लक्ष्य
पाकिस्तानी ‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार पार्टी ने लाहौर हवाई अड्डे पर शरीफ (73) की अगवानी के लिए दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। शरीफ ने ब्रिटेन में चार साल का स्व निर्वासन खत्म करके वतन वापस लौटने की योजना बनाई है। खबर में कहा गया है कि मरियम ने गुरुवार को मॉडल टाउन में पार्टी सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं द्वारा नवाज के "ऐतिहासिक स्वागत" किए जाने के बारे में चर्चा की।
जितने ज्यादा लोगों को हो सके, लेकर आएं: मरियम
पीएमएलएन की मुख्य संयोजक मरियम ने पंजाब में पार्टी के टिकट धारकों से कहा कि वह उनके पिता के जोरदार स्वागत के लिए जितने ज्यादा लोगों को ला सकते हैं, लाएं। खबर में कहा गया है कि पंजाब और दूसरी विधानसभाओं के लिए पार्टी टिकट के इच्छुक भी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार नवाज की स्वदेश वापसी की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा।
नवाज शरीफ की होगी गिरफ्तारी! क्या बोले कार्यवाहक पीएम काकड़?
उनके पाकिस्तान वापस लौटने से पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकड़ ने बड़ी बात कही है। उन्होंने नवाज शरीफ की गिरफ्तारी को लेकर अहम बयान दिया है। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा है कि अगले महीने स्वदेश लौटने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गिरफ्तार करने या न करने के बारे में फैसला कानून प्रवर्तन एजेंसियां करेंगी।
नवंबर 2019 में लंदन गए थे नवाज
नवाज नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं और उनकी स्वदेश वापसी के साथ ही बीते 4 साल से से चल रहा उनका स्व निर्वासन समाप्त होगा। शहबाज इस समय लंदन में हैं। नवाज को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। 2019 में ‘चिकित्सा के आधार’ पर लंदन जाने की अनुमति दिए जाने से पहले वह लाहौर की कोट लखपत जेल में 7 साल के कारावास की सजा काट रहे थे।