China Blast: चीन में बुधवार की रात को बड़ा ब्लास्ट हो गया है। इस बड़े धमाके में 31 लोगों की मौत की खबर है। मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि यह बड़ा धमाका चीन में यिनचुआन शहर एक रेस्तरां में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार धमाके की वजह गैस लीक होना बताया जा रहा है।
चीनी मीडिया शिन्हुआ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्तरां में अचानक गैस लीक होने की वजह से तेजी के साथ ब्लास्ट हुआ। इस हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां से लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
चीनी मीडिया में आई हादसे की भयावह तस्वीरें
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी चीन के यिनचुआन में बुधवार रात एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में गैस विस्फोट हुआ। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई और 7 का इलाज चल रहा है। चीनी मीडिया में तस्वीरें सामने आई हैं, वे हादसे की भयावहता को दिखा रही हैं।
इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके के बाद पूरे रेस्तरां और आसपास की दुकानें आग से धू धू करके जल उठीं। चीनी प्रशासन का अमला घटनास्थल पर मुस्तैदी के साथ आग बुझाने के काम में जुटा हुआ है। वहीं आग लगने के कारणों की भी विस्तृत जांच की जा रही है। अब तक 38 लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू कर लिया गया है।
जहां धमाका हुआ वह मुस्लिम बहुल इलाका
धमाके की यह घटना ड्रैगन बोट फेस्टिवल से ठीक पहले की बताई जा रही है। जिस इलाके में ये हादसा हुआ वहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को प्राथमिक इलाज देने का अनुरोध किया है।
Latest World News