A
Hindi News विदेश एशिया गाजा पहुंचकर हमास की सुरंगों में गए नेतन्याहू, IDF कर चुकी है कब्जा, इजराइली पीएम ने लिया बड़ा संकल्प

गाजा पहुंचकर हमास की सुरंगों में गए नेतन्याहू, IDF कर चुकी है कब्जा, इजराइली पीएम ने लिया बड़ा संकल्प

गाजा में इजराइल और हमास में जंग और अस्थाई संघर्ष विराम के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पट्टी पहुंच गए। वे हमास ​के ठिकानों और हमास की सुरंगों में भी गए। इस दौरान इजराइली सैनिकों से मुलाकात की और बड़ा संकल्प लिया।

गाजा पहुंचे इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।- India TV Hindi Image Source : AP गाजा पहुंचे इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।

Israel Hamas Conflict: इजराइल हमास जंग और अस्थाई संघर्ष विराम के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पट्टी में हमास के कब्जे वाले इलाके में पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूद इजराइली फोर्स के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान वे हमास की सुरंगों में भी गए, जहां हमास के आतंकियों ने अपने ठिकाने बना रखे थे। गाजा प हमास के कब्जे वाले इलाकों पर आईडीएफ अब कब्जा कर चुकी है। इजराइली सैनिकों से मुलाकात के दौरान पीएम नेतन्याहू ने अंत तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।

जब गाजा पट्टी पहुंचे नेतन्याहू, बताए अपने तीन लक्ष्य

एक आधिकारिक प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि नेतन्याहू ने कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी हासिल की और एक सुरंग का दौरा किया। नेतन्याहू ने कहा, ‘हम अपने वीर सैनिकों के साथ यहां गाजा पट्टी में हैं। हम अपने बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अंत में हम उन सभी को वापस ले आएंगे। इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं: हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को छुड़ाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजराइल के लिए खतरा न बने।'

गाजा का बड़ा इलाका इजराइल के कब्जे में

नेतन्याहू ने कहा, 'मैं दोहरा रहा हूं कि इजराइल के लोगों के लिए हम जीत तक युद्ध जारी रखेंगे। हमें कोई नहीं रोकेगा। युद्ध के लिए हमारे सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बल, शक्ति, इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प की जरूरत है और यही हम करेंगे' इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट और चीफ ऑफ स्टाफ हरजी हलेवी ने मौजूदा युद्ध के दौरान गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से का दौरा किया। इससे साफ है कि इजराइल के कब्जे में अब क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आ चुका है। 

चार दिनों को अस्थायी युद्ध विराम

इजराइल और हमास में जंग के बीच 4 दिन का संघर्ष विराम हो चुका है। कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से यह संघर्ष विराम हुआ है। इसमें तय समझौते के तहत दोनों ओर से बंधकों और कैदियों की रिहाई की जानी है। इस दौरान ईंधन सहित मानवीय सहायता भी गाजा पट्टी में प्रवेश कर रही है।

240 लोगों को हमास ने बनाया था बंधक

इजराइल पर हमास ने 7 अक्टूबर को बड़ा हमला किया था और अपने साथ हमास के कमांडो 240 बंधकों को ले गए थे। इसके बाद से ही इजराइल भड़का हुआ है। हवाई हमलों और जमीनी हमलों से लगातार इजराइल गाजा पर हमले कर रहा है। इसी बीच कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्ष विराम हुआ है। इसके तहत हमास और इजराइल बंधकों और कैदियों को छोड़ेंगे। इस डील के लिए कतर और अमेरिका जैसे देश लगातार दबाव बना रहे थे क्योंकि उनके खुद के लोग भी हमास के बंधक बने हुए हैं।

Latest World News