बांग्लादेश बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। देश में भारी हिंसा और प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही हसीना बांग्लादेश छोड़कर विशेष विमान से भारत आ गई हैं। माना जा रहा है कि वह भारत से लंदन के लिए रवाना होंगी। हालांकि, बांग्लादेश हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के बीच अब हिंदू समाज पर भी खतरा मंडराने लगा है। जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में अब तक चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर सामने आई है।
भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी में सोमवार को उपद्रवी भीड़ ने एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की है और देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकि, इस नुकसान को मामूली बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात बेकाबू हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को भी लूट लिया है।
हिंदू समुदाय के नेता चिंतित
प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को लेकर हिंदू समुदाय के कुछ नेता चिंतित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बांग्लादेश में इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र का मार्च 2010 में उद्घाटन किया गया था। यह भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का सांस्कृतिक केंद्र है और भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देता है।
भारत पहुंचीं शेख हसीना
इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। शेख हसीना का विमान भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ है। शेख हसीना ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल से मुलाकात की है। शेख हसीना के विमान के लंदन की ओर रवाना होने की संभावना है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: भारत पहुंचीं शेख हसीना, एयरबेस पर अजित डोवाल से मिलीं, लंदन जा सकती हैं
बांग्लादेश संकट: बोर्डर पर BSF ने जारी किया हाई अलर्ट, एस जयशंकर हुए एक्टिव
Latest World News